Steve Smith BBL 2026: बिग बैश लीग 2025-26 के 37वें मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचा दिया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स आमने-सामने थे. मैच में रनों की बरसात हुई, बड़े-बड़े शॉट्स लगे और दो दिग्गज बल्लेबाजों, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने ऐसी पारियां खेलीं, जिनकी चर्चा लंबे समय तक होती रहेगी. हालांकि, अंत में बाजी सिडनी सिक्सर्स के हाथ लगी, जिसने स्टीव स्मिथ के विस्फोटक शतक के दम पर 190 रन के विशाल लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर की टीम को कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई. अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और सिक्सर्स के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. वॉर्नर ने 65 गेंदों पर नाबाद 110 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.
That was extraordinary 😳
— KFC Big Bash League (@BBL) January 16, 2026
Here are the highlights of Steve Smith's insane 100 off 41 balls at the SCG! pic.twitter.com/6fiWbJnTEJ
इस पारी के साथ डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर का 10वां शतक पूरा किया और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए. उनकी बल्लेबाजी के दम पर सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 189 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसे किसी भी टी20 मुकाबले में चुनौतीपूर्ण माना जाता है.
लक्ष्य बड़ा था, लेकिन स्मिथ का इरादा उससे भी बड़ा
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत संतुलित रही. बाबर आजम ने एक छोर संभालते हुए क्लासिक अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन असली तूफान तब आया जब स्टीव स्मिथ ने गियर बदला.
स्टीव स्मिथ ने इस मैच में टी20 क्रिकेट की अपनी सबसे आक्रामक पारियों में से एक खेली. उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 100 रन ठोक दिए. इस विस्फोटक पारी में स्मिथ के बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले. उनका स्ट्राइक रेट 238.09 का रहा, जो इस मैच में उनकी बल्लेबाजी की आक्रामकता को साफ दर्शाता है. स्मिथ की इस पारी ने मैच की दिशा पूरी तरह बदल दी और थंडर के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया.
32 RUNS OFF ONE OVER!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 16, 2026
Steve Smith hit four sixes in a row in this wild over at the SCG. #BBL15 pic.twitter.com/fSPEaw3Xoo
बाबर आजम की ठहराव भरी पारी
जहां स्टीव स्मिथ तूफानी अंदाज में रन बरसा रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर बाबर आजम ने संयम से बल्लेबाजी की. बाबर ने 39 गेंदों पर 47 रन बनाए. उन्होंने पारी की अच्छी शुरुआत की, लेकिन तेजी से रन नहीं बना सके. आखिरकार नाथन मैकएंड्र्यू की गेंद पर बाबर बोल्ड हो गए. हालांकि बाबर की पारी टीम के लिए उपयोगी रही, लेकिन स्मिथ की विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने उनकी पारी थोड़ी धीमी नजर आई.
एक ओवर में 32 रन, बिग बैश का सबसे महंगा ओवर
स्टीव स्मिथ की पारी का सबसे यादगार पल 12वां ओवर रहा, जिसने बिग बैश लीग के इतिहास में अपनी जगह बना ली. इस ओवर में स्मिथ ने कुल 32 रन बटोर दिए, जो बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ.
ओवर की पहली चार गेंदों पर स्मिथ ने लगातार चार छक्के जड़ दिए. पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौका मारा, लेकिन वह नो-बॉल निकली. इसके बाद एक वाइड गेंद भी डाली गई. आखिरी गेंदों पर स्मिथ ने दो और रन जोड़े. महज छह गेंदों में 32 रन निकलते ही मैच पूरी तरह सिडनी सिक्सर्स के पक्ष में झुक गया.
आसान रहा लक्ष्य, सिक्सर्स की शानदार जीत
स्टीव स्मिथ की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 190 रन का लक्ष्य सिर्फ 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह जीत न सिर्फ रन चेज़ के लिहाज से खास रही, बल्कि इसलिए भी कि इसमें डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज का शतक भी बेअसर साबित हुआ.
स्मिथ बनाम वॉर्नर में स्मिथ भारी
इस मुकाबले में भले ही डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक लगाया हो, लेकिन स्टीव स्मिथ की तूफानी सेंचुरी ने सारी सुर्खियां बटोर लीं. एक तरफ अनुभव और क्लास का प्रदर्शन था, तो दूसरी ओर विस्फोटक बल्लेबाजी का तूफान.
बीबीएल 2025-26 का यह मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा, जहां एक कप्तान का शतक भी हार नहीं टाल सका और जहां स्टीव स्मिथ ने साबित कर दिया कि बड़े लक्ष्य उनके लिए सिर्फ एक चुनौती हैं, डर नहीं.
ये भी पढ़ें- खतरे में Microsoft यूजर्स! तुरंत करें यह काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान, सरकार ने जारी किया अलर्ट