तूफान में नहीं टिक पाया Statue of liberty, हुआ धराशायी; VIDEO वायरल

    Statue of liberty: ब्राज़ील के दक्षिणी शहर गुआइबा में सोमवार दोपहर अचानक आए भीषण तूफान ने भारी तबाही मचा दी. तेज़ हवाओं के चलते वहां एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर स्थापित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की लगभग 40 मीटर ऊंची प्रतिकृति धराशायी हो गई.

    Statue of Liberty replica collapse amid heavy storm
    Image Source: Social Media

    Statue of liberty: ब्राज़ील के दक्षिणी शहर गुआइबा में सोमवार दोपहर अचानक आए भीषण तूफान ने भारी तबाही मचा दी. तेज़ हवाओं के चलते वहां एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर स्थापित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की लगभग 40 मीटर ऊंची प्रतिकृति धराशायी हो गई. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, जिसकी पुष्टि स्थानीय प्रशासन और संरचना की मालिक कंपनी ने की है.


    यह प्रतिकृति गुआइबा शहर में एक बड़े रिटेल स्टोर ‘हावन’ के परिसर में, फास्ट फूड आउटलेट के पास लगाई गई थी. सोमवार दोपहर करीब 3 बजे, जब इलाके में तूफानी मौसम चरम पर था, तब तेज़ हवाओं ने प्रतिमा को अपनी चपेट में ले लिया. सामने आए वीडियो में देखा गया कि हवा के दबाव में प्रतिमा का ऊपरी हिस्सा झुकने लगा और कुछ ही क्षणों में वह गिरकर कई हिस्सों में टूट गया. जमीन से टकराते ही प्रतिमा का सिर पूरी तरह चकनाचूर हो गया.

    केवल ऊपरी हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

    करीब 114 फीट ऊंची यह प्रतिकृति ब्राज़ील भर में हावन स्टोर्स के बाहर लगाई गई ऐसी कई संरचनाओं में से एक थी. कंपनी के अनुसार, गिरने से प्रतिमा का लगभग 24 मीटर ऊंचा ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि नीचे का 11 मीटर ऊंचा आधार सुरक्षित रहा. हादसे के तुरंत बाद इलाके को घेराबंदी कर बंद कर दिया गया, ताकि ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

    प्रशासन और कंपनी की त्वरित कार्रवाई

    हावन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह प्रतिमा साल 2020 से वहां स्थापित थी और इसके पास सभी आवश्यक तकनीकी प्रमाणपत्र मौजूद थे. हादसे के कुछ ही घंटों के भीतर विशेषज्ञ टीमों को मलबा हटाने के लिए भेज दिया गया.गुआइबा के मेयर मार्सेलो मारानाटा ने बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और मौके पर राहत कार्य तेज़ी से पूरा किया गया. उन्होंने स्थानीय टीमों और राज्य की सिविल डिफेंस के समन्वय की भी सराहना की, जिन्होंने आसपास के इलाके की जांच कर सुरक्षा सुनिश्चित की.

    मौसम विभाग की चेतावनी पहले से थी जारी

    मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान क्षेत्र में हवा की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई. राज्य की सिविल डिफेंस ने पहले ही मेट्रोपॉलिटन इलाके के लिए गंभीर मौसम चेतावनी जारी कर दी थी और मोबाइल फोन के जरिए लोगों को तेज़ हवाओं और भारी बारिश के प्रति सतर्क किया गया था.

    अन्य इलाकों में भी दिखा तूफान का असर

    इस तूफान का प्रभाव सिर्फ गुआइबा तक सीमित नहीं रहा. रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के कई हिस्सों में ओलावृष्टि, छतों को नुकसान, पेड़ों के गिरने और अस्थायी बिजली कटौती की खबरें सामने आईं. भारी बारिश के चलते कुछ सड़कों पर पानी भर गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ठंडी हवा के मोर्चे के कारण अचानक तेज़ हवाएं चलीं. हालांकि मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि मंगलवार से हालात में सुधार आने की संभावना है, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रह सकती है. फिलहाल प्रतिमा गिरने की सटीक वजह जानने के लिए तकनीकी जांच की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मौसम के अलावा किसी अन्य कारण की भी इसमें भूमिका रही या नहीं.

    यह भी पढ़ें: मेक्सिको में प्राइवेट जेट क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश में बिल्डिंग से टकराया, 7 की मौत, VIDEO