'हाथों में काली पट्टी और न स्टेडियम में कोई चियर लीडर्स', SRH और MI टीम ने अचानक क्यों लिया ऐसा फैसला?

    SRH VS MI: कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस बर्बर हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, और कई घायल हुए. अब इस दर्दनाक घटना के प्रति सम्मान जताने के लिए आईपीएल 2025 में एक खास संदेश दिया जाएगा.

    SRH VS MI Team will play match black ribbon on hands and no cheerleader at stadium tribute pahalgam terror attack
    Image Source: ANI

    SRH VS MI: कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस बर्बर हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, और कई घायल हुए. अब इस दर्दनाक घटना के प्रति सम्मान जताने के लिए आईपीएल 2025 में एक खास संदेश दिया जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी आज होने वाले मुकाबले में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा, ताकि इस भीषण त्रासदी के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी जा सके.

    सादगी और सम्मान का प्रतीक बनेगा यह मैच

    बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, इस मुकाबले में चीयरलीडर्स और आतिशबाजी जैसी परंपराओं को रोक दिया गया है. मैच को पूरी तरह सादगी और संवेदना के साथ आयोजित किया जाएगा. यह फैसला क्रिकेट के जरिए राष्ट्रीय एकजुटता और शोक संवेदना प्रकट करने के उद्देश्य से लिया गया है.

    क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजलि

    भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी, जिनमें विराट कोहली समेत कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर शामिल हैं, इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं.

    पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

    इस जघन्य हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है. यह हमला कश्मीर के शांतिप्रिय पर्यटन क्षेत्र बैसरन वैली में हुआ, जहां हजारों की संख्या में पर्यटक मौजूद थे. घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तीव्र निंदा की गई है.

    एकजुटता का संदेश

    पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेट ने यह साबित किया है कि खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि राष्ट्र की भावना का प्रतिनिधि भी होता है. 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तोड़े थे, और अब फिर एक ऐसा ही भाव क्रिकेट के जरिए व्यक्त किया जा रहा है—शोक, एकजुटता और स्पष्ट संदेश कि आतंक के खिलाफ भारत एकजुट है.

    यह भी पढ़े: क्या सच में एक दिन में 5 लीटर दूध पीते हैं धोनी? वीडियो से हुआ सच्चाई का खुलासा