प्लेन में आ रही कई खामियां, टेकऑफ में हो रही दिक्कत! अब स्पाइसजेट और इंडिगो की इमरजेंसी लैंडिंग

    Emergency Landing: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से लगातार प्लेन हादसे सामने आ रहे हैं. ताजा जानकारी की बात की जाए तो दिल्ली से लेह की ओर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2006 को गुरुवार को तकनीकी खराबी के कारण लैंड करवाना पड़ा.

    Spice jet and indigo plane Emergency Landing due to technical glitch
    Image Source: Freepik

    Emergency Landing: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से लगातार प्लेन हादसे सामने आ रहे हैं. ताजा जानकारी की बात की जाए तो दिल्ली से लेह की ओर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2006 को गुरुवार को तकनीकी खराबी के कारण लैंड करवाना पड़ा. जानकारी के अनुसार विमान दिल्ली से लेह की ओर रवाना हुआ था. लेकिन जैसे ही प्लेन ने उड़ान भरी उसी दौरान तकनीकी खामी सामने आई. जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की जरूरत पड़ी. जानकारी के अनुसार विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया। विमान में चालक दल के सदस्यों सहित करीब 180 लोग सवार थे.

    स्पाइस जेट की भी हुई इमरजेंसी लैंड 

    एक ओर इंडिगो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. इसके कुछ ही देरी के बाद स्पाइस जेट के विमान को भी इमरजेंसी लैंड करवाने की जरूरत पड़ी. इसके पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. मिली जानकारी के अनुसार ये फ्लाइट हैदराबाद से तिरुपति की ओर के लिए रवाना हुई थी. लेकिन किसी कारण इसे लैंड करवाना पड़ा. 

    प्लेन में आ रही कई खामियां

    अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद से ही प्लेन में कई समस्याएंं देखने को मिल रही हैंं. ऐसा ही बीते दिन बुधवार को भी हुआ. जानकारी के अनुसार इंडिगो की ही एक फ्लाइट को रद्द करना पड़ा. फ्लाइट6ई 6101 जो की भुवनेश्वर से रवाना होने वाली थी. लेकिन जैसे ही प्लेन ने उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों के बाद इसे रद्द कर दिया गया. उस दौरान भी प्लेन में आई खामी को ही लैंडिंग का कारण बताया गया था. इससे पहले दो जून को रांची में इंडिगो का एक विमान गिद्ध से टकराया था, जिसके कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी. पटना से कोलकाता वाया रांची की फ्लाइट करीब 3-4 हजार फीट की ऊंचाई पर थी. उसी समय एक गिद्ध उससे टकराया. टक्कर के बाद विमान करीब 40 मिनट तक हवा में रहा. इंडिगो की इस फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 175 यात्री सवार थे.

    यह भी पढ़ें: Operation Sindhu: 'डराती थी मिसाइलों की तेज आवाज', वतन पहुंचे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती