दिल्ली मेट्रो में घुसा सांप? डर के मारे चीख पड़ीं महिलाएं, दबाने लगीं इमरजेंसी बटन, DMRC ने जांच के बाद बताया सच

    वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही कोच में कुछ नजर आता है, महिलाएं घबरा जाती हैं. कुछ महिलाएं सीटों पर चढ़ जाती हैं, तो कुछ कोच के अंदर भागती नजर आती हैं. किसी ने डर के मारे इमरजेंसी बटन भी दबा दिया.

    snake entered in women coach delhi metro viral video
    Image Source: Social Media

    Snake in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में अजीबो-गरीब घटनाएं कोई नई बात नहीं. कभी डांस तो कभी लड़ाई, तो कभी अजीब हरकतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही खौफनाक था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में सांप घुस आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

    महिलाएं चीखती रहीं, इमरजेंसी बटन दबाया

    वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही कोच में कुछ नजर आता है, महिलाएं घबरा जाती हैं. कुछ महिलाएं सीटों पर चढ़ जाती हैं, तो कुछ कोच के अंदर भागती नजर आती हैं. किसी ने डर के मारे इमरजेंसी बटन भी दबा दिया. चारों तरफ हड़कंप का माहौल बन गया और कुछ ही पलों में वीडियो वायरल हो गया.

    DMRC ने क्या कहा? 

    वीडियो के वायरल होते ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया दी. डीएमआरसी ने कहा कि जैसे ही उन्हें वीडियो की जानकारी मिली, तत्काल एक्शन लिया गया. जिस ट्रेन में घटना हुई थी, उसे अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर रोका गया और पूरी तरह खाली कराया गया. इसके बाद ट्रेन को डिपो भेजा गया, जहां उसकी गहन जांच की गई. लेकिन कोच में किसी भी प्रकार का सांप नहीं मिला.

    जांच में क्या पाया गया? 

    जांच के दौरान, टीम को कोच में कोई सांप नहीं मिला, बल्कि एक छोटी सी छिपकली ज़रूर देखी गई. डीएमआरसी ने स्पष्ट किया कि अफवाहों से घबराने की जरूरत नहीं है और वे हमेशा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हैं.

    डीएमआरसी की यात्रियों से अपील

    डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें, लेकिन अफवाहें फैलाने से बचें. मेट्रो प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है, मगर जिम्मेदार यात्री सहयोग भी जरूरी है.

    ये भी पढ़ें: योग दिवस पर बदला मेट्रो का समय, अब इतने बजे से शुरू होंगी सेवाएं; पढ़ें DMRC का अपडेट