योग दिवस पर बदला मेट्रो का समय, अब इतने बजे से शुरू होंगी सेवाएं; पढ़ें DMRC का अपडेट

    International Yoga Day 2025: हर वर्ष 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस केवल एक आयोजन भर नहीं, बल्कि यह मानव जीवन में शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन के महत्व को रेखांकित करने का एक वैश्विक प्रयास है.

    International Yoga Day 2025 DMRC Update on timings
    Image Source: ANI

    International Yoga Day 2025: हर वर्ष 21 जून को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस केवल एक आयोजन भर नहीं, बल्कि यह मानव जीवन में शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन के महत्व को रेखांकित करने का एक वैश्विक प्रयास है. वर्ष 2025 में यह दिन शनिवार को पड़ रहा है और यह योग दिवस का 11वां संस्करण होगा, जिसमें देशभर के योग प्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सुबह 4 बजे से प्रारंभ होंगी.

    राजधानी में बड़े स्तर पर कार्यक्रम

    दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं. केंद्र सरकार राजधानी के 26 स्थानों पर आयोजन करेगी, जबकि राज्य सरकार ने 11 स्थानों को चिन्हित किया है, जहां हजारों की संख्या में लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे. इस भीड़भाड़ को सुगम बनाने और लोगों को समय पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए दिल्ली मेट्रो का यह निर्णय बेहद सहायक सिद्ध होगा.

    30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी मेट्रो ट्रेनें

    दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 21 जून की सुबह 4 बजे से सभी प्रारंभिक मेट्रो स्टेशनों से सेवाएं शुरू होंगी. इस दौरान ट्रेनों का संचालन हर 30 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा. यह व्यवस्था सभी मेट्रो लाइनों पर लागू रहेगी ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. दिल्ली मेट्रो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की और कहा कि यह कदम योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ एक स्वस्थ और सजग समाज के निर्माण में सहयोग देने के लिए उठाया गया है.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के डॉक्टरों का चमत्कार, मरीज के पेट से निकाली 8 सेमी लंबी चम्मच, 30 मिनट में बचाई जान