आजकल स्मार्टफोन के बिना हमारा काम अधूरा सा लगता है, लेकिन कभी-कभी इन स्मार्टफोन में छोटी-मोटी तकनीकी समस्याएं आने लगती हैं, जो हमें परेशान कर सकती हैं. फिर चाहे बैटरी की परेशानी हो या कैमरा की, कई बार हमें इन समस्याओं का समाधान जानने में काफी वक्त लग जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई स्मार्टफोन की समस्याओं का हल सिर्फ कुछ कोड्स डायल करने से मिल सकता है? जी हां, सही सुना आपने! कुछ छिपे हुए कोड्स हैं जिनके माध्यम से आप अपने फोन के हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर की पूरी जांच कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं, कौन से कोड्स आपके स्मार्टफोन को अपनी तकनीकी हालत खुद बताने में मदद कर सकते हैं.
Motorola स्मार्टफोन के लिए Engineer Mode
अगर आप Motorola स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको हार्डवेयर या सिस्टम की जांच के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. बस अपने डायलर में ##2486## डायल करें, और आपका फोन Engineer Mode में चला जाएगा. यहां आपको स्क्रीन, कैमरा, बैटरी, साउंड और सेंसर जैसी सुविधाओं को टेस्ट करने का विकल्प मिलेगा, जिससे आप अपने फोन की परफॉर्मेंस को आसानी से चेक कर सकते हैं.
Realme, Oppo और OnePlus के लिए टेस्ट मोड
Realme, Oppo, या OnePlus यूज़र्स के लिए भी एक आसान तरीका है अपने फोन के टेस्ट मोड को खोलने का. इसके लिए आपको डायलर में #808# टाइप करना होगा. इसके बाद एक स्पेशल स्क्रीन खुलेगी, जहां आप डिस्प्ले, कैमरा, वाइब्रेशन, माइक, और सेंसर जैसी चीजों की जांच कर सकते हैं.
Vivo फोन में सर्विस टेस्ट मोड
Vivo फोन यूज़र्स के लिए भी एक टेस्ट मोड उपलब्ध है. इसके लिए डायलर में #558# या ##7777## टाइप करें और देखें कि कैसे आपका फोन खुद ही आपको उसकी स्थिति दिखा सकता है. इस टेस्ट मोड से आप अपने फोन के हार्डवेयर को आसानी से चेक कर सकते हैं.
Samsung स्मार्टफोन का छिपा टेस्ट मेन्यू
यदि आपके पास Samsung स्मार्टफोन है, तो आप उसके छिपे टेस्ट मेन्यू को खोलने के लिए डायलर में #0# टाइप कर सकते हैं. यहां आप डिस्प्ले, बैटरी, सेंसर्स और अन्य हार्डवेयर फीचर्स की जांच कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि अगर आपके फोन में Auto Blocker फीचर एक्टिव है, तो इस टेस्ट मोड को खोलने से पहले उसे बंद करना होगा.
Xiaomi, Redmi और Poco स्मार्टफोन के लिए कोड्स
Xiaomi, Redmi, या Poco स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए खास कोड्स हैं. इन स्मार्टफोन्स में टेस्ट मोड को खोलने के लिए डायलर में ##6484## या ##4636## कोड डालें. इससे आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें आप अपने फोन के स्क्रीन, साउंड, कैमरा, सेंसर और हार्डवेयर फीचर्स की जांच कर सकते हैं.
Infinix और Tecno के लिए हार्डवेयर टेस्ट
अगर आपके पास Infinix या Tecno स्मार्टफोन है, तो आप डायलर में #9646633# कोड टाइप करके MTK Engineer Mode खोल सकते हैं. इस मोड में आप अपने फोन की ऑडियो सेटिंग्स, नेटवर्क, कैमरा और अन्य तकनीकी चीजों की जांच कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ईरान में फंसा इजरायली फाइटर जेट? आसमान में ही खत्म हो गया था F-15 का फ्यूल, जानिए फिर क्या हुआ