अभी तो पिक्चर आई नहीं! लोगों ने क्यों उठाई 'सितारे जमीन पर' को बायकॉट करने की मांग? ट्रेलर रिलीज पर बवाल

    Boycott Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्मों को लेकर विवाद होना अब कोई नई बात नहीं रही. हाल ही में उनकी आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा.

    अभी तो पिक्चर आई नहीं! लोगों ने क्यों उठाई 'सितारे जमीन पर' को बायकॉट करने की मांग? ट्रेलर रिलीज पर बवाल
    Image Source: Social Media

    Boycott Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्मों को लेकर विवाद होना अब कोई नई बात नहीं रही. हाल ही में उनकी आगामी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. लेकिन ट्रेलर लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर #BoycottSitaareZameenPar ट्रेंड करने लगा. एक बार फिर आमिर खान निशाने पर हैं, और इसकी वजह है उनकी चुप्पी, जो भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान सामने आई थी.

    क्यों उठी बायकॉट की मांग?

    बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने खुलकर भारतीय सेना का समर्थन किया था और अपने देश के लिए समर्थन जताया था. वहीं आमिर खान ने इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान या पोस्ट नहीं किया, जिससे सोशल मीडिया पर लोगों की नाराज़गी सामने आने लगी. लोगों का कहना है कि जब देश के जवानों को समर्थन देने की बात आती है, तो आमिर खान खामोश क्यों हो जाते हैं. इसी चुप्पी को लोगों ने 'राष्ट्र विरोधी रवैया' मानते हुए उनकी आने वाली फिल्म के विरोध में मोर्चा खोल दिया है.

    सोशल मीडिया पर गुस्सा

    ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स खुलकर आमिर खान की आलोचना कर रहे हैं. कुछ पोस्ट्स में लिखा गया कि जब देश की सेना के लिए एक शब्द न निकले, तो ऐसे लोगों की फिल्म देखना मतलब देश से गद्दारी करना. अगर पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो वहीं जाओ, भारत की जनता अब इन चेहरों के पीछे छिपी असलियत को जान चुकी है. बॉलीवुड के पास देश के लिए समय नहीं है, ये सिर्फ अपने विदेशी फैंस को खुश रखना चाहते हैं.

    कब रिलीज होगी फिल्म? 

    ‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि यह फिल्म बच्चों और उनकी विशेष क्षमताओं के इर्द-गिर्द घूमती एक भावनात्मक कहानी है, जिसकी थीम पहले से ही लोगों को आकर्षित कर रही थी. हालांंकि आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब आमिर खान को किसी फिल्म के बायकॉट करने की मांग का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा था, जिसका असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई पर भी पड़ा. अब देखना यह है कि ‘सितारे ज़मीन पर’ इन विवादों के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कितनी सफल हो पाती है.

    यह भी पढ़ें: 9 सर्जरी के बाद भी पवनदीप राजन ने अस्पताल के बेड पर गाया गाना, फैंस बोले- रुला दिया भाई