कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका स्मार्टफोन, ये 5 अजीब संकेत दिखते ही हो जाएं अलर्ट, जानें सेफ रहने का तरीका

    अगर आपका फोन हैक हो जाता है तो यह आपके निजी डेटा को खतरे में डाल सकता है. हैकिंग की स्थिति में स्मार्टफोन में कई ऐसे लक्षण दिखते हैं जिनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका फोन सुरक्षित नहीं है. तो चलिए जानते हैं वह संकेत जो आपको सतर्क कर सकते हैं.

    Signs Your Smartphone is Hacked and Tips to Prevent It
    Image Source: Freepik

    Smartphone Hacking Prevention Tips: हमारे स्मार्टफोन अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. चाहे बैंकिंग ऐप हो, सोशल मीडिया अकाउंट्स या फिर ईमेल्स, स्मार्टफोन के बिना हमारा दिन अधूरा सा लगता है. लेकिन कभी-कभी यह जरूरी डिवाइस ही हमारे लिए परेशानी का कारण बन सकता है. अगर आपका फोन हैक हो जाता है तो यह आपके निजी डेटा को खतरे में डाल सकता है. हैकिंग की स्थिति में स्मार्टफोन में कई ऐसे लक्षण दिखते हैं जिनसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका फोन सुरक्षित नहीं है. तो चलिए जानते हैं वह संकेत जो आपको सतर्क कर सकते हैं.

    1. फोन की सेटिंग्स का अपने आप बदलना

    अगर आपको लगता है कि आपके फोन की सेटिंग्स बिना आपके इशारे के बदल रही हैं, तो यह हैकिंग का एक बड़ा संकेत हो सकता है. उदाहरण के तौर पर, ब्राउज़र का होमपेज बदल जाना, नए एक्सटेंशन का अपने आप सक्रिय हो जाना या सिक्योरिटी सेटिंग्स कमजोर हो जाना. अगर आप यह बदलाव खुद से नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके फोन पर कोई बाहरी नियंत्रण हो सकता है.

    बचने के उपाय

    आपको अपने फोन की सेटिंग्स पर नजर रखनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करनी चाहिए. किसी भी संदिग्ध बदलाव को तुरंत सही करें और ज़रूरत पड़े तो फोन को रीसेट करें.

    2. फोन का अचानक स्लो हो जाना

    अगर आपका फोन अचानक स्लो हो गया है, उसमें कई ऐप्स हैंग हो जाती हैं या बार-बार रीस्टार्ट हो जाता है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है. हैकर्स आपके फोन के प्रोसेसर और मेमोरी का उपयोग कर सकते हैं, जिससे फोन धीमा हो जाता है.

    बचने के उपाय

    फोन में जितनी भी अनयूज्ड ऐप्स हों, उन्हें हटा दें. इसके अलावा, फोन की सेटिंग्स में जाकर जांचें कि कोई अनजान ऐप्स तो इंस्टॉल नहीं हो गईं.

    3. डेटा का ज्यादा और अचानक इस्तेमाल होना

    अगर आपको लगता है कि आपने अपने फोन पर कम डेटा इस्तेमाल किया है, लेकिन फिर भी आपका डेटा पैक जल्दी खत्म हो रहा है, तो इसका मतलब हो सकता है कि हैकर आपके फोन से डेटा चुरा रहा है और इसे बाहर के सर्वर पर भेज रहा है.

    बचने के उपाय

    आपके फोन की डेटा सेटिंग्स पर नजर बनाए रखें और डेटा खपत की नियमित जांच करते रहें.

    4. स्टोरेज स्पेस का अचानक खत्म होना

    अगर आपके फोन का स्टोरेज बिना किसी वजह के भरता जा रहा है, तो यह भी हैकिंग का संकेत हो सकता है. हैकर्स आपके फोन में मैलवेयर के जरिए डुप्लीकेट फाइल्स बना सकते हैं, जिससे फोन का स्टोरेज पूरा हो जाता है.

    बचने के उपाय

    फोन की स्टोरेज पर नजर रखें और समय-समय पर बेकार फाइल्स और ऐप्स डिलीट करते रहें. इससे फोन की स्पेस भी बढ़ेगी और आपके फोन पर कोई अनावश्यक फाइल्स नहीं रहेंगी.

    5. अनचाहे पॉप-अप और एड्स

    अगर आपके वेब ब्राउज़र या ऐप्स पर बार-बार पॉप-अप और अनचाहे विज्ञापन दिखने लगें, तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपके फोन में ऐडवेयर इंस्टॉल हो गया है. यह ऐडवेयर आपके फोन की प्रदर्शन क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं और आपके ब्राउज़िंग अनुभव को खराब कर सकते हैं.

    बचने के उपाय

    यदि आपके फोन में बार-बार पॉप-अप दिखाई दे रहे हैं, तो तुरंत अपनी सुरक्षा सेटिंग्स को चेक करें. किसी भी संदिग्ध ऐप को तुरंत हटा दें और ब्राउज़र की सुरक्षा सेटिंग्स को मजबूत करें.

    ये भी पढ़ें: Moto का धांसू स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा और वायरलेस चार्जिंग से है लैस, पढ़ें डिटेल्स