इंस्टाग्राम पर शादीशुदा से प्यार, मिलने पहुंचा प्रेमी.. फिर हुई दिल दहला देने वाली वारदात

    उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक शादीशुदा महिला से दोस्ती एक युवक की मौत का कारण बन गई. दरअसल गुलहरिया निवासी सलाहुद्दीन इंस्टाग्राम के जरिए सियरापार गांव की एक महिला के संपर्क में आया था.

    Siddharthnagar love for married woman on instagram the young man beaten to death when he went to meet her
    File Image Source: Social Media

    उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक शादीशुदा महिला से दोस्ती एक युवक की मौत का कारण बन गई. दरअसल गुलहरिया निवासी सलाहुद्दीन इंस्टाग्राम के जरिए सियरापार गांव की एक महिला के संपर्क में आया था. महिला शादीशुदा थी, इसके बावजूद दोनों में नज़दीकियां बढ़ीं और मिलने-जुलने का सिलसिला भी शुरू हुआ.

    मुलाकात बनी मौत की वजह

    घटना के दिन सलाहुद्दीन अपने दोस्त समीम के साथ बाइक से सियरापार गांव पहुंचा. समीम दूर बाइक पर इंतज़ार करता रहा, जबकि सलाहुद्दीन नदी किनारे अपनी महिला मित्र से मिलने गया. इसी दौरान महिला के गांव के धीरज और सनी देओल ने दोनों को मिलते हुए देख लिया. इसके बाद धीरज और सनी देओल ने सलाहुद्दीन को मौके पर ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. समीम ये सब दूर से देख रहा था और डर के मारे बाइक लेकर भाग निकला. हत्या की घटना को अंजाम देने वालों में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की भी बात सामने आई है.

    खेत में मिली सलाहुद्दीन की लाश

    सलाहुद्दीन की लाश तुरकौलिया गांव के पास एक खेत में मिली. उसके चचेरे भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. जांच में सामने आया कि यह मामला प्रेम प्रसंग और ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है.

    पुलिस ने किया गिरफ्तार

    एसओ जोगिया अनूप कुमार मिश्र और एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी की टीम ने छानबीन की और गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर धीरज और सनी देओल को चौरासी से चोरवर मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक इस घटना में तीन और लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है.

    ये भी पढ़ें: बहराइच में राइस मिल का ड्रायर फटा, दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत, CM योगी ने जताया दुख