JIO यूजर्स को झटका! सबसे लोकप्रिय प्लान बंद, जानें अब क्या बचे हैं विकल्प

    Reliance Jio Recharge Plan: अगर आप Reliance Jio के उन ग्राहकों में से हैं जो हर महीने कम डेटा में भी काम चला लेते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने लोकप्रिय ₹249 प्रीपेड प्लान को अचानक बंद कर दिया है.

    Shock to Jio users most popular plan discontinued know what options are left now
    Image Source: Freepik

    Reliance Jio Recharge Plan: अगर आप Reliance Jio के उन ग्राहकों में से हैं जो हर महीने कम डेटा में भी काम चला लेते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने लोकप्रिय ₹249 प्रीपेड प्लान को अचानक बंद कर दिया है. इस प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलती थी, जिससे यह हल्के यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय था.

    अब इस प्लान को न तो Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर और न ही MyJio ऐप में देखा जा सकता है. यह बदलाव उन ग्राहकों के लिए झटका है जो सस्ते और संतुलित डेटा प्लान की तलाश में रहते हैं.

    क्या अब भी रिचार्ज हो सकता है ₹249 वाला प्लान?

    रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्लान अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है. कुछ चुनिंदा जियो स्टोर्स और रिटेलर POS (Point of Sale) पर यह प्लान अब भी उपलब्ध हो सकता है. हालांकि, यह कब तक जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं दी गई है.

    अब कौन से विकल्प उपलब्ध हैं?

    जियो के मौजूदा प्रीपेड प्लान्स में अब ₹249 वाले जैसा कोई प्लान नहीं है जो 28 दिन की वैलिडिटी और रोजाना 1GB डेटा ऑफर करता हो. इसके बदले आप इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं:

    ₹189 प्लान: इसमें 28 दिन की वैधता मिलती है, लेकिन यह केवल कुल 2GB डेटा के साथ आता है, यानी डेली डेटा लिमिट नहीं है.

    ₹299 प्लान: इस प्लान में रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. यह उन यूजर्स के लिए बेहतर है जिन्हें थोड़ा ज्यादा डेटा चाहिए.

    ग्राहक बढ़ा रहे हैं भरोसा, आंकड़े बताते हैं

    भले ही कुछ लोकप्रिय प्लान हटाए जा रहे हों, लेकिन जियो की पकड़ बाजार में मजबूत बनी हुई है. TRAI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जून महीने में Jio ने करीब 19 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. इसके मुकाबले Airtel को 7.6 लाख यूजर्स मिले, जबकि Vodafone Idea और BSNL को क्रमशः 2.1 लाख और 3 लाख से ज्यादा ग्राहक खोने पड़े हैं.

    यह भी पढ़ें- NDA की संसदीय दल की बैठक में सीपी राधाकृष्णन का हुआ अभिनंदन, उपराष्ट्रपति पद के लिए इस दिन कर सकते हैं नामंकन