बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर, 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट; घना कोहरा और कोल्ड डे की चेतावनी

    Bihar Ka Mausam: बिहार में इस समय भीषण ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. ठंडी हवाओं, घने कोहरे और गिरते तापमान के कारण लोगों को दिन और रात में कोई खास राहत नहीं मिल पा रही है.

    Severe cold wreaks havoc in Bihar orange alert for 48 hours Dense fog and cold day warning
    Image Source: ANI/ File

    Bihar Ka Mausam: बिहार में इस समय भीषण ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. ठंडी हवाओं, घने कोहरे और गिरते तापमान के कारण लोगों को दिन और रात में कोई खास राहत नहीं मिल पा रही है. हालात ऐसे बन गए हैं कि दिन और रात के तापमान में फर्क बेहद कम रह गया है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य के कई जिलों में गंभीर चेतावनी जारी की है.

    मौसम विभाग की ओर से कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, खासकर सुबह और रात के समय.

    11 जनवरी के लिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

    मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी को बिहार के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद शामिल हैं. इन इलाकों में पूरे दिन ठंड बनी रहने की संभावना है और तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है.

    12 जनवरी को भी जारी रहेगी ठंड की मार

    12 जनवरी को भी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने अररिया, सुपौल, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान घना कोहरा भी लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो सकती है.

    क्यों बढ़ गई है बिहार में ठंड?

    मौसम विभाग ने बताया कि हिंद महासागर में बन रही गंभीर चक्रवाती परिस्थितियां, ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय जेट स्ट्रीम और हिमालयी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी का असर बिहार के मौसम पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इन सभी कारणों की वजह से राज्य में शीत लहर और कोहरे का प्रभाव लगातार बना हुआ है.

    विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक बिहार के अधिकांश हिस्से घने कोहरे की चपेट में रह सकते हैं. इसके साथ ही कई जिलों में लगातार कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है.

    शुक्रवार को कैसा रहा मौसम?

    शुक्रवार को बिहार के कई इलाकों में ठंड ने अपने तेवर और तीखे कर दिए. राज्य के कई हिस्सों में बर्फीली हवाएं चलीं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई. बक्सर और मुंगेर में भीषण कोल्ड डे दर्ज किया गया, जबकि छपरा, पटना, फारबिसगंज, सहरसा, दरभंगा और अरवल में भी कोल्ड डे की स्थिति देखी गई.

    मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में शुक्रवार को सबसे कम दृश्यता दर्ज की गई, जहां विजिबिलिटी महज 40 मीटर तक सिमट गई.

    लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

    मौसम विभाग ने खास तौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही वाहन चालकों को घने कोहरे में धीमी गति से चलने और जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की गई है.

    ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' दिया जाए... JDU के सीनियर नेता ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी