हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी, 7 लाख महिलाओं के खाते में आए 2100-2100 रुपये

    Haryana Lado Lakhsmi Yojana: हरियाणा की सात लाख से ज्यादा महिलाओं को एक बार फिर आर्थिक मदद मिली है. दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आज यानी 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दूसरी किस्त जारी की.

    second installment of Lado Laxmi Yojana has been released in Haryana
    Image Source: Social Media

    Haryana Lado Lakhsmi Yojana: हरियाणा की सात लाख से ज्यादा महिलाओं को एक बार फिर आर्थिक मदद मिली है. दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आज यानी 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दूसरी किस्त जारी की. इस बार हर लाभार्थी के खाते में 2100 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. यह कदम हरियाणा सरकार की ओर से महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा और स्वावलंबन की दिशा में उठाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना के तहत अब हर तीसरे महीने महिलाओं के खाते में यह राशि भेजी जाएगी, जिससे उन्हें नियमित आर्थिक सहायता मिलती रहेगी.

    क्या है दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना?

    यह योजना खासतौर पर हरियाणा की उन महिलाओं के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिन्हें परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों से जूझने में मदद की आवश्यकता है. 25 सितंबर को इस योजना की घोषणा की गई थी और पहले चरण में 1 नवंबर को पहली किस्त 2100 रुपये भेजे गए थे. अब दूसरी किस्त के रूप में मुख्यमंत्री ने सात लाख 1 हजार 965 लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया है.

    आवेदन और ट्रांसफर प्रक्रिया का पारदर्शिता

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में इस योजना के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और ऑनलाइन है. आवेदन के 24 से 48 घंटे के भीतर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है. पात्र महिलाओं को एक मैसेज भेजा जाता है, जिसमें उन्हें अपनी लाइव फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाता है. आधार डाटाबेस के माध्यम से ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पेंशन आईडी जारी कर दी जाती है.

    हर तीसरे महीने मिलेगा पैसा

    पहली किस्त के बाद मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी कि अब से हर तीसरे महीने महिलाओं के खातों में 2100 रुपये भेजे जाएंगे. पहले यह निर्णय लिया गया था कि यह राशि हर महीने दी जाएगी, लेकिन बाद में सरकार ने इसे तिमाही तौर पर करने का फैसला लिया. इससे हर तीन महीने में महिलाओं को 6300 रुपये मिलेंगे, जो उन्हें बेहतर तरीके से खर्च करने का अवसर देगा.

    कैसे चेक करें कि पैसा आया या नहीं?

    अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके खाते में लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त का पैसा आया है या नहीं, तो इसके लिए हरियाणा सरकार की आधिकारिक मोबाइल एप का उपयोग कर सकते हैं. एप में "Track Application" पर जाएं और वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने खाते का पूरा विवरण मिल जाएगा, जिससे आप आसानी से यह जान सकते हैं कि पैसे का ट्रांसफर हुआ है या नहीं.

    पैसा न आने पर क्या करें?

    अगर आपके खाते में लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त का पैसा नहीं आया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसका कारण यह हो सकता है कि आपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ नहीं जमा किए होंगे या आपकी ईकेवाईसी प्रक्रिया अधूरी हो सकती है. इसके लिए आपको मोबाइल एप पर लाइव फोटो अपलोड करके ईकेवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा. एक बार यह काम हो जाने के बाद आपका पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.

    ये भी पढ़ें: जब 'आम आदमी' बनकर थाना पहुंच गए हरियाणा के DGP, अंदर पहुंचते ही पूछ लिया ऐसा सवाल, फिर.. देखें वीडियो