सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दिखा Saiyaara का क्रेज, इस खास क्लब में हुई शामिल

    Saiyaara Box Office Collection: बॉलीवुड को एक नया रोमांटिक जुनून मिल चुका है, नाम है ‘सैयारा’. जैसे ही थिएटर में इसकी पहली झलक दिखी, दर्शकों ने सीटियां बजाकर और तालियां पीटकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया.

    Saiyaara was seen at the box office on Monday too earn 250 crore
    Social Media: Instagram

    Saiyaara Box Office Collection: बॉलीवुड को एक नया रोमांटिक जुनून मिल चुका है, नाम है ‘सैयारा’. जैसे ही थिएटर में इसकी पहली झलक दिखी, दर्शकों ने सीटियां बजाकर और तालियां पीटकर फिल्म को सुपरहिट बना दिया. आज जब फिल्म अपने 11वें दिन पर पहुंची है, तब भी इसकी चमक और धड़कनें उतनी ही तेज़ हैं जितनी पहले दिन थीं.

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने स्क्रीन पर जो जादू बुना है, वो सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक फीलिंग बन चुका है. मोहित सूरी के निर्देशन में गढ़ी गई ये म्यूजिकल लव स्टोरी अब युवाओं की नई पसंद बन गई है, और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

    कमाई में बरकरार है तूफानी रफ्तार

    सैयारा ने पहले हफ्ते में ही जबरदस्त कलेक्शन करते हुए ₹172.75 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. अब दूसरे हफ्ते में भी इस फिल्म की रफ्तार धीमी नहीं हुई.

    11वें दिन की कमाई: ₹7.23 करोड़

    भारत में अब तक की कुल कमाई: ₹254.48 करोड़

    फिल्म क्रिटिक्स से लेकर आम दर्शकों तक, हर कोई इसकी कहानी, म्यूजिक और एक्टिंग की तारीफों के पुल बांध रहा है.

    अब 300 करोड़ की दौड़ में ‘सैयारा’

    बहुत ही कम रोमांटिक फिल्मों को इतनी बड़ी कामयाबी मिलती है. ‘सैयारा’ न सिर्फ यंग जनरेशन के दिलों पर राज कर रही है, बल्कि ये फिल्म अब बॉलीवुड की 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल होने की ओर बढ़ रही है.

    अब सवाल सिर्फ इतना है कि क्या ‘सैयारा’ 300 करोड़ क्लब में एंट्री करके इतिहास बनाएगी? जिस तरह दर्शकों का प्यार मिल रहा है, जवाब एकदम साफ है, हां, और बहुत जल्द.

    ‘सैयारा’ क्यों है खास?

    संगीत: हर गाना चार्टबस्टर, सोशल मीडिया पर रील्स से लेकर प्लेलिस्ट तक ट्रेंड में

    परफॉर्मेंस: अहान और अनीत की फ्रेश केमिस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया

    डायरेक्शन: मोहित सूरी ने फिर दिखाया कि रोमांस और इमोशन को कैसे स्क्रीन पर जिया जाता है

    विजुअल ट्रीट: सिनेमाटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर ने मूवी को बनाया सिनेमाई अनुभव

    ‘सैयारा’ जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, वह न सिर्फ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है, बल्कि इस साल के फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी छा सकती है.

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में अगले दो दिन होगी झमाझम बारिश, विभाग ने पहाड़ी इलाकों के लिए जारी किया अलर्ट