अहान पांडे और अनीत पड्डा की इमोशनल लव स्टोरी, फिल्म Saiyaara का टीजर रिलीज

    Saiyaara Teaser Released: यशराज फिल्म्स (YRF) और रोमांटिक फिल्मों के मास्टर मोहित सूरी की जोड़ी जब एक साथ आती है, तो दर्शकों की उम्मीदें आसमान छूने लगती हैं. आज YRF ने अपनी आगामी फिल्म 'सैयारा' का दिल छू लेने वाला टीज़र जारी किया.

    Saiyaara Teaser Released Releasing on 18th june
    Image Source: Social Media

    Saiyaara Teaser Released: यशराज फिल्म्स (YRF) और रोमांटिक फिल्मों के मास्टर मोहित सूरी की जोड़ी जब एक साथ आती है, तो दर्शकों की उम्मीदें आसमान छूने लगती हैं. आज YRF ने अपनी आगामी फिल्म 'सैयारा' का दिल छू लेने वाला टीज़र जारी किया, जिससे एक बार फिर रोमांस को बड़े पर्दे पर जिंदा करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. 

    यहां देखें टीजर :

    इस फिल्म के जरिए यशराज फिल्म्स अहान पांडे को हिंदी सिनेमा में बतौर हीरो लॉन्च कर रही है. उनके साथ नजर आएंगी अनीत पड्डा, जिन्होंने वेब सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई  में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था.

    टीज़र में फिल्म के टाइटल ‘सैयारा’ का भी खूबसूरत मतलब बताया गया है. शब्दार्थ के अनुसार, सैयारा एक भटकता हुआ खगोलीय पिंड होता है, लेकिन शायरी में यह शब्द किसी चमकदार, स्वप्निल, और अप्राप्य चीज या व्यक्ति को दर्शाने के लिए प्रयोग होता है. एक ऐसा सितारा जो हमेशा चमकता है, राह दिखाता है, पर कभी पूरी तरह पास नहीं आता.

    मोहित सूरी, जो इस साल अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे कर रहे हैं, इससे पहले आशिकी 2, मलंग, और एक विलेन जैसी हिट रोमांटिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं, वाईआरएफ की 50 साल की गौरवशाली यात्रा में यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा की रची गई रोमांटिक फिल्मों ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार पल दिए हैं. सैयारा 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

    यह भी पढ़ें: Love Karoon Ya Shaadi Review: प्यार बनाम परंपरा: ‘लव करूं या शादी’ एक दिलचस्प दुविधा