'गला काट देता...', संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, हिंदूवादी संगठनों में रोष

    वृंदावन के प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद धार्मिक जगत में गहरा रोष है. मध्य प्रदेश के सतना जिले के निवासी शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने सोशल मीडिया पर धमकी भरा कमेंट किया, जिसने आग की तरह तूल पकड़ लिया.

    Saint Premanand Maharaj received death threat
    Image Source: Social Media

    वृंदावन के प्रख्यात संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद धार्मिक जगत में गहरा रोष है. मध्य प्रदेश के सतना जिले के निवासी शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने सोशल मीडिया पर धमकी भरा कमेंट किया, जिसने आग की तरह तूल पकड़ लिया. यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि श्रद्धालु, संत समाज और सामाजिक संगठन एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं.

    ब्रजवासियों और संतों में आक्रोश

    धमकी की खबर फैलते ही रीवा और सतना जिलों में श्रद्धालुओं का गुस्सा भड़क उठा. कई सामाजिक संगठन भी विरोध में सामने आए हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कड़ा बयान देते हुए कहा, “प्रेमानंद महाराज पर नजर उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ये ब्रजभूमि है, जहां कंस जैसे अत्याचारी का भी अंत हो गया था.”

    महंतों ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

    महंत रामदास महाराज ने भी कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गाय, कन्या और साधु की रक्षा धर्म का प्रथम कर्तव्य है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे व्यक्ति को संत समाज कभी माफ नहीं करेगा. उधर, पुलिस प्रशासन ने फिलहाल कहा है कि कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होगी.

    फेसबुक पोस्ट से फैली आग

    पूरा विवाद उस सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ, जिसमें शत्रुघ्न सिंह ने लिखा, “अगर वो मेरे घर की बात करता तो मैं उसकी गर्दन उतार लेता.” यह टिप्पणी फेसबुक के एक कमेंट सेक्शन में की गई थी. खुद को पत्रकार बताने वाला यह युवक अब सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

    किस वीडियो से नाराज हुआ युवक?

    इस विवाद की जड़ में एक वायरल वीडियो है, जिसमें प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को अशोभनीय और मनमाने व्यवहार से बचने की सलाह दी थी. उन्होंने आधुनिक समाज में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और ब्रेकअप-पैचअप के ट्रेंड को युवाओं के लिए घातक बताया था. माना जा रहा है कि इसी टिप्पणी से आहत होकर युवक ने यह आपत्तिजनक टिप्पणी की.

    ये भी पढ़ें: "आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाएगा", काशी में PM Modi ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र