सैफ अली खान को करीना कपूर से क्यों होती है जलन? बोले- वो काफी पेशंस वाली हैं

    बॉलिवुड की सुपरस्टार करीना कपूर एक बार फिर सुर्खियों में शुमार हैं. उनके पति सैफ अली खान ने एक्ट्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल अपने पुराने डेटिंग के दिनों को सैफ ने याद किया और कहा कि कैसे दोनों ने एक दूसरे को सपोर्ट किया.

    Saif ali khan got jealous from kareena kapoor when she works with other co actors
    Image Source: Social Media

    बॉलिवुड की सुपरस्टार करीना कपूर एक बार फिर सुर्खियों में शुमार हैं. उनके पति सैफ अली खान ने एक्ट्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल अपने पुराने डेटिंग के दिनों को सैफ ने याद किया और कहा कि कैसे दोनों ने एक दूसरे को सपोर्ट किया. सैफ ने ये भी खुलासा किया कि  कैसे जब करीना किसी दसरे एक्टर्स के साथ काम करती थीं तो उन्हें कितनी जलन होती थी. वो काफी इंसिक्योर फील किया करते थे. 

    एक्टर ने कहा कि यह सब समय रहते समझना पड़ता है. समय रहते मैच्योरिटी आई और रिश्ता स्ट्रॉन्ग हुआ है. आज दोनों एक अच्छे एक्टर्स होने के साथ-साथ अच्छे पेरंट्स भी हैं. 

    आखिर क्यों होती थी जलन? 

    जब करीना किसी दूसरे एक्टर्स के साथ काम करती थी तो सैफ को काफी इनसिक्योरिटी फील होती थी. इसका कारण था कि उनके रिश्ते की शुरुआत थी. लेकिन समय रहते उन्होंने इसके साथ डील किया. एक्टर ने कहा कि ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता था कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है या फिर वो इस चीज पर रिएक्ट कैसे करें? सैफ ने कहा कि ये सब मेरे लिए बिल्कुल नया है. लेकिन आपको अपने पार्टनर पर ट्रस्ट होना चाहिए. उनका कहना है कि मैंने खुद कई लड़कियों के साथ काम किया है. ये सब नॉर्मल था. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर उन्हें जलन किस बात पर होती थी. सैफ इस बात से काफी शॉक थे कि अब करीना उन्हीं के राइवल्स के साथ काम करेंगी. इस बात पर वो सोचने पर मजबूर हो गए थे कि आखिर ये सब होगा कैसे? 

    जिसमें होगी खुशी वो करने को तैयार 

    एक्टर ने इस दौरान ये साफ करते हुए कहा कि वह हमेशा करीना की खुशी को ही प्रॉयोरिटी देंगे. यानी सबसे ऊपर उनकी खुशी होगी. फिर चाहे इसमें उनके राइवल की सक्सेस ही क्यों न हो. सैफ ने करीना की तारीफ भी की और कहा कि वो एक बेहद शानदार महिला हैं. वह काफी खुशनसीब हैं, क्योंकि वो काफी पेशंस वाली महिला हैं. मैं उनकी तारीफ में बोलता ही जाऊंगा. उन्होंने हमारे घर को काफी अच्छा बनाया है. वह कैमरे के सामने क्रिएटिव हैं, लेकिन हमारे साथ भी वह उतनी ही क्रिएटिव होती हैं.

    यह भी पढ़ें: 'जान से मार दूंगा तुझे', टीवी एक्टर Anuj Sachdeva पर हुआ हमला; सिर से बहा खून...देखें VIDEO