दुनिया के सबसे चर्चित अरबपतियों में से एक और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को लेकर एक बेहद सनसनीखेज दावा सामने आया है. अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई के एक पूर्व एजेंट जोनाथन बुमा ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मस्क को फंसाने के लिए एक गहरी साजिश रची थी. इस साजिश में सेक्स, ड्रग्स और ब्लैकमेल जैसे हथकंडों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई थी.
पुतिन की जानकारी में थी योजना
पूर्व एजेंट बुमा का कहना है कि यह पूरी साजिश रूसी खुफिया एजेंसियों द्वारा चल रही थी और इस योजना की जानकारी खुद राष्ट्रपति पुतिन को थी. बुमा ने दावा किया कि यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद मस्क और PayPal के सह-संस्थापक पीटर थील पर रूसी जासूसों की विशेष नजर थी. उनका मकसद इन उद्योगपतियों की निजी जिंदगी की संवेदनशील जानकारियों को इकट्ठा करना और वक्त आने पर उनका इस्तेमाल कर ब्लैकमेल करना था.
सेक्स और ड्रग्स का जाल
बुमा का कहना है कि मस्क की कथित "अनैतिक महिलाओं और ड्रग्स, खासकर केटामाइन" में रुचि को रूसी एजेंटों ने एक मौके के रूप में देखा. उनकी रणनीति थी मस्क की निजी आदतों का फायदा उठाकर उन्हें फंसाया जाए और दबाव में लाया जाए.
ZDF की डॉक्यूमेंट्री में खुलासा
यह चौंकाने वाले आरोप जर्मन ब्रॉडकास्टर ZDF की एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से सामने आए हैं. हालांकि, बुमा ने अपने दावों के पीछे कोई ठोस सबूत या स्रोत सार्वजनिक नहीं किया है. फिर भी यह मामला अब अंतरराष्ट्रीय चर्चाओं का विषय बन गया है.
मस्क और पुतिन के बीच संपर्क पर सवाल
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क और पुतिन के बीच 2022 से संपर्क बना हुआ है, जो यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के समय की बात है. ऐसे में अमेरिका के अंदर मस्क की भूमिका और उनकी विदेशी संबंधों पर सवाल उठने लगे हैं.
खुद बुमा भी विवादों में
गौरतलब है कि पूर्व एजेंट जोनाथन बुमा, जिन्होंने FBI में 16 साल तक काम किया है, उन पर भी गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप है. मार्च में उनकी गिरफ्तारी हुई थी और फिलहाल वे $100,000 की जमानत पर बाहर हैं.
ये भी पढ़ें: खुली गाड़ी में शपथ के लिए पहुंचे पोप, जेलेंस्की-मेलोनी समेत 200 वर्ल्ड लीडर मौजूद