तबाही मचाने के मूड में पुतिन! हमले के बाद यूक्रेन पर फूटा गुस्सा; एयरस्ट्राइक को कहा- आतंकवादी हमला

    Ukraine Drone Attack on Russia: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध में एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है. यूक्रेन ने रविवार को रूस के भीतर स्थित पांच प्रमुख सैन्य एयरबेस पर ड्रोन हमले किए, जिसमें कई लड़ाकू विमान नष्ट होने की खबर है.

    Russia Said terror attack by ukraine
    रूस ने यूक्रेन एयरस्ट्राइक को बताया 'आतंकवादी हमला'

    Ukraine Drone Attack on Russia: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जारी युद्ध में एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है. यूक्रेन ने रविवार को रूस के भीतर स्थित पांच प्रमुख सैन्य एयरबेस पर ड्रोन हमले किए, जिसमें कई लड़ाकू विमान नष्ट होने की खबर है. यह हमला यूक्रेन की ओर से अब तक की सबसे बड़ी और सटीक हवाई कार्रवाई मानी जा रही है. वहीं, रूस ने इस हमले को आतंकी कार्रवाई करार दिया है.

    117 ड्रोन का इस्तेमाल, यूक्रेन का दावा – 40 रूसी विमान तबाह
    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस ऑपरेशन को ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताते हुए कहा कि यह हमला पूरी तरह से रूस के सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित था. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में कुल 117 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और रूस की कई रणनीतिक क्षमताएं कमजोर कर दी गईं.

    जेलेंस्की का बयान:
    “हमने केवल उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया जो यूक्रेन पर हमले के लिए उपयोग में लाए जा रहे थे. दुश्मन के क्षेत्र में एक शानदार और सुनियोजित ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. रूस को इससे गंभीर नुकसान हुआ है.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ऑपरेशन का बेस रूस की खुफिया एजेंसी FSB के मुख्यालय के ठीक बगल में था, जिससे ऑपरेशन की गहराई और चुनौती दोनों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

    किन ठिकानों पर हुआ हमला?

    यूक्रेन ने रूस के जिन मुख्य जगहों पर ड्रोन हमला किया. उनमें मरमंस्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाजान, अमूर का नाम शामिल है. आपको बता दें कि इन इलाकों में मौजूद रूस के सैन्य हवाई अड्डों पर एफपीवी ड्रोन (First Person View) के ज़रिए हमला किया गया. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इवानोवो, रियाजान और अमूर के हवाई ठिकानों पर हमले विफल कर दिए गए, लेकिन मरमंस्क और इरकुत्स्क में विमानों को नुकसान पहुंचा है.

    'आतंकी कार्रवाई' का आरोप

    रूस के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के इस हमले को स्पष्ट रूप से आतंकवादी हमला बताया है. मॉस्को ने कहा कि ड्रोन हमलों की योजना जानबूझकर नागरिक और सैन्य इलाकों के बीच खतरनाक संतुलन बनाकर बनाई गई थी, ताकि रूस की प्रतिक्रिया को उकसाया जा सके. वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय “कीव शासन ने रूसी क्षेत्र में एयरबेस को निशाना बनाकर खुले तौर पर उकसाने वाली हरकत की है. यह युद्ध नहीं, बल्कि आतंकवाद है.”

    सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑपरेशन के वीडियो

    इस ऑपरेशन से जुड़े कई वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें विस्फोट और आग की लपटें देखी जा सकती हैं. इन वीडियो को लेकर यूक्रेनी समर्थकों में खासा उत्साह है, वहीं रूसी मीडिया ने इसे छिपाने की कोशिश की है.

    यह भी पढ़ें: 'इस बार POK नहीं पूरे पाकिस्तान पर हमला करेगा भारत', देखिए आतंकिस्तान का खौफ