रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से किया भीषण हमला, 9 लोगों की मौत, क्या फिर भड़केगी जंग?

    रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने एक बार फिर से घातक मोड़ ले लिया है. बुधवार देर रात यूक्रेन की राजधानी कीव रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों की चपेट में आ गई, जिससे कम से कम 9 नागरिकों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

    Russia launched a fierce attack on Ukraine with missiles and drones 9 people died will the war break out again
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने एक बार फिर से घातक मोड़ ले लिया है. बुधवार देर रात यूक्रेन की राजधानी कीव रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों की चपेट में आ गई, जिससे कम से कम 9 नागरिकों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हमलों में छह बच्चे भी घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    रातभर हमला, सुबह तक चला बचाव अभियान

    यूक्रेन की राजधानी कीव पर यह हमला रात लगभग एक बजे शुरू हुआ और शहर के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया. कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि यह हमला ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों के संयोजन से किया गया. यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने जानकारी दी कि अब तक 42 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मलबे में दबे लोगों को तलाशने का अभियान गुरुवार सुबह से जारी है.

    आवासीय इलाकों में तबाही, आग की घटनाएं

    कीव के सैन्य प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि हमले के बाद स्वियातोशिन्स्की जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां आवासीय इमारतों में आग लगने की कई घटनाएं दर्ज की गई हैं. कई अपार्टमेंट परिसर आंशिक रूप से ध्वस्त हो गए हैं, जिससे सैकड़ों नागरिकों को अस्थायी शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.

    शांति वार्ता ठप, बढ़ती कूटनीतिक जटिलताएं

    यह हमला ऐसे समय हुआ है जब रूस और यूक्रेन के बीच किसी भी प्रकार की शांति वार्ता लगभग ठप हो चुकी है. दोनों देशों की स्थिति पहले से कहीं अधिक सख्त नजर आ रही है. हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने लंदन में एक सम्मेलन के दौरान स्पष्ट कहा कि वह रूस को किसी भी क्षेत्र के हस्तांतरण पर सहमत नहीं होंगे. उन्होंने कहा, "यह हमारी भूमि है और हम इसे सौंपने की बात तक नहीं करेंगे."

    अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं और अमेरिका की भूमिका

    अमेरिका में चल रही चुनावी हलचलों के बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विवादास्पद बयान देते हुए जेलेंस्की को युद्ध को खींचने का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने दावा किया कि अगर क्रीमिया को रूस को सौंप दिया जाता, तो युद्ध खत्म हो सकता था. इस बयान ने अमेरिका में भी राजनीतिक बहस को जन्म दिया है कि क्या वाशिंगटन की नीति सही दिशा में जा रही है.

    ये भी पढ़ें- भारत के पड़ोस में नया देश बनाने की तैयारी में अमेरिका! बांग्लादेश कर सकता है म्यांमार पर हमला