पुतिन ने उड़ाई जेंलेस्की की नींदे, रातभर चलाई मिसाइलें और ड्रोन; 2 और गांवों पर किया कब्जा

    पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष और गहराता जा रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया कि उसकी सेनाओं ने दो नए गांवों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है, जिनमें से एक ड्नीप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में स्थित है.

    Russia attack on ukraine two villages in night
    Image Source: Social Media

    पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष और गहराता जा रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया कि उसकी सेनाओं ने दो नए गांवों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है, जिनमें से एक ड्नीप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में स्थित है. यह वह इलाका है जिसे रूस ने अब तक औपचारिक रूप से अपने अधिग्रहण में शामिल नहीं किया है.

    हालांकि यूक्रेनी सेना ने इन इलाकों पर कब्जे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसने माना कि इन मोर्चों पर भीषण लड़ाई जारी है. दूसरी ओर, राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि 1000 किलोमीटर लंबी सक्रिय युद्धरेखा पर सबसे ज़्यादा दबाव पोक्रोव्स्क शहर के आसपास महसूस किया जा रहा है, जो कि एक प्रमुख लॉजिस्टिक सेंटर भी है.

    सूमी में यूक्रेन की आक्रामक प्रतिक्रिया

    राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यह भी बताया कि उत्तर में स्थित सूमी क्षेत्र में यूक्रेनी सेनाओं को कुछ सफलताएं मिली हैं. यह इलाका रूसी सीमा से सटा हुआ है और हाल के हफ्तों में यहां रूसी गतिविधियों में तेजी देखी गई है. वहीं, रूस का दावा है कि उसने डोनेट्स्क के ज़ेलेनी हाई और ड्नीप्रोपेट्रोव्स्क के मलीव्का गांवों पर अधिकार कर लिया है. यूक्रेनी सैन्य कमान ने इसका खंडन करते हुए कहा कि इन दोनों मोर्चों पर रूसी प्रयासों को रोका गया है.

    हवाई हमलों से दोनों तरफ तबाही

    बीती रात यूक्रेन और रूस, दोनों ने एक-दूसरे पर भारी हवाई हमले किए. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, ड्निप्रो और सूमी इलाकों में ड्रोन और रॉकेट हमलों में दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. ड्निप्रो शहर में एक बहुमंजिला इमारत और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए. वहीं, खार्किव में रातभर कई चरणों में हमले हुए जिनमें गाइडेड बम, बैलिस्टिक मिसाइल और 15 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. स्थानीय मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि रिहायशी इमारतें, दुकानें, सड़कों और नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर को गंभीर नुकसान पहुंचा है.

    रूसी हमले की तीव्रता: 208 ड्रोन, 27 मिसाइलें

    यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने रातभर में 208 ड्रोन और 27 मिसाइलों के ज़रिये हमले किए. इनमें से 183 ड्रोन और 17 मिसाइलों को वायु रक्षा और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम ने रोक लिया, लेकिन 10 मिसाइलों और 25 ड्रोन के ज़रिये नौ अलग-अलग स्थानों पर हमले सफल रहे. दूसरी ओर, रूस का कहना है कि यूक्रेनी ड्रोन हमलों ने उसके कई इलाकों को निशाना बनाया, हालांकि विस्तृत विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया. बातचीत बेनतीजा, युद्ध रेखा पर तनाव बरकरा 
     

    यह भी पढ़ें: तुर्की और इंडोनेशिया के बीच 10 अरब डॉलर की रक्षा डील, KAAN फाइटर जेट खरीद पर हुआ समझौता; किसकी बढ़ेगी टेंशन?