रूस में बड़ा हादसा, 50 यात्रियों वाला प्लेन क्रैश; अचानक टूट गया था संपर्क

    मॉस्को: रूस के अमूर क्षेत्र से एक दुखद समाचार सामने आया है, जहां एंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस विमान में लगभग 50 लोग सवार थे, और हादसे के वक्त वह अपनी मंज़िल से कुछ ही किलोमीटर दूर था.

    russia-50-passenger-died-in-plane-crash-after-missing
    Image Source: Social Media

    मॉस्को: रूस के अमूर क्षेत्र से एक दुखद समाचार सामने आया है, जहां एंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस विमान में लगभग 50 लोग सवार थे, और हादसे के वक्त वह अपनी मंज़िल से कुछ ही किलोमीटर दूर था.

    An-24 नाम का यह विमान अपनी तय उड़ान पर था, जब अचानक उसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया. कुछ ही देर में यह साफ हो गया कि विमान गायब हो गया है. खोजबीन शुरू हुई तो जानकारी मिली कि विमान रूस के सुदूरवर्ती पूर्वी अमूर इलाके में क्रैश हो गया है.

    मौसम या तकनीकी गड़बड़ी – वजह साफ नहीं

    हादसे की असली वजह फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती अनुमान खराब मौसम या तकनीकी दिक्कत की ओर इशारा कर रहे हैं. अमूर का यह इलाका दुर्गम पहाड़ियों और कठिन मौसम की वजह से पहले से ही संवेदनशील माना जाता है.

    स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें सक्रिय

    दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके की ओर रवाना हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने ऑपरेशन को तेज कर दिया है और घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है. अब तक किसी जीवित यात्री की पुष्टि नहीं हुई है. विमान में सवार लोगों के परिवारों को हादसे की जानकारी मिलते ही गहरा सदमा पहुंचा है. एयरलाइन और प्रशासन से जुड़ी एजेंसियां यात्रियों की पहचान और संपर्क में लगी हुई हैं.

    रनवे पर लगी थी आग 

    आपको बता दें कि अंगारा एयरलाइंस के विमान में ही दो महीने पहले आग लगी थी. उस समय प्लेन रनवे पर था. फ्लाइट जैसे ही किरेन्स्क में लैंड करने वाली थी, कि नोज टूटा और ये आग लगने की घटना घटी. गनीमत रही कि उस समय किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा था. विमान में उस वक्त 37 यात्री सवार थे.

    यह भी पढ़ें: जंग है कि खत्म नहीं होती! कंबोडिया और थाईलैंड के बीच ऐसा क्या हुआ, दाग दिए BM-21 रॉकेट्स; तबाह हो गया गैस स्टेशन