'लोगों का ध्यान सिर्फ नेकलेस पर ही गया...', PM मोदी की फोटो वाला हार पहनने वाली एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा?

    Ruchi Gujjar At Cannes Festival: फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ. इस आयोजन में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी. कई हस्तियों ने इसी इवेंट से लोगों के दिलों पर राज किया था.

    Ruchi Gujjar At Cannes Festival wear pm modi image necklace know why
    Image Source: Social Media

    Ruchi Gujjar At Cannes Festival: फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ. इस आयोजन में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी. कई हस्तियों ने इसी इवेंट से लोगों के दिलों पर राज किया था. इसीमें राजस्थान से आई एक मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुज्जर भी शामिल रहीं थी. रुचि अपने शानदार लुक से लोगों के बीच चर्चा में रहीं. लेकिन इसके साथ-साथ एक अन्य चीज जिसने सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा. वो था उनका नेकलेस उन्होंने पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहना था.


    आखिर क्यों पहना था पीएम मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस? 

    जब यह सवाल उनसे किया गया कि आखिर क्यों उन्होंने इस नेकलेस को पहना था? तो इसके जवाब में उन्होंंने कहा कि 'मैं माननीय नरेंंद्र मोदी की लीडरशिप को बहुत पसंंद करती हूंं. उन्होंने कहा कि वह जिस तरह से भारत को विदेश में आगे बढ़ाया है वह बेहद काबिले तारीफ है. उन्होंने कारण बताते हुए कहा यह नेकलेसस उन्हों प्रधानमंत्री को सम्मान देने के लिए पहना था. लोगों ने सिर्फ हार पर ध्यान दिया.


    सिर्फ नेकलेस पर ही गया ध्यान 

    आपको बता दें कि रुचि ने इवेंट में सिर्फ नेकलेस ही नहीं ऑपरेशन सिंदूर को भी दरशाया है. उनका कहना है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपने हाथ कलर किए थे. अपने कल्चर को आगे पहुंचाया. राजस्थानी कपड़ों को पहनाा. उनका मकसद पीएम मोदी को इंटरनेशनल लेवल पर सम्मान देना था. इस कारण उनकी फोचो वाला नेकलेस पहना. लेकिन सिर्फ लोगों का ध्यान उसी पर गया. यहां तक की उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.

    दो दिन के अंदर तैयार किया नेकलेस 

    रुचि ने बताया कि उन्होंने बहुत कम समय में पीएम मोदी की फोटो वाला हार तैयार किया था. पाकिस्तान के साथ हमारा युद्ध चल रहा था. फ्लाइट डायवर्ट भी हो रही थीं, इसलिए कान जाना भी कंफर्म नहीं था. इस समय मुझे यह आइडिया आया. फिर दो दिन के अंदर नेकलेस बनवाया.


    ब्राइडल लुक में पहुंची थीं कान्स

    आपको बता दें कि रुचि ने कान्स में क्लासिक राजस्थानी ब्राइडल लुक अपनाया था. सबसे ज्यादा ध्यान उनकी ज्वेलरी पर ही था. कुंदन का एक नेकलेस पहना था, जिसमें कमल का डिजाइन था और पीएम मोदी की तस्वीर लगी थी. उन्होंने कहा था कि ये सिर्फ हार नहीं बल्कि ताकत है जो विश्व मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है. बता दें कि रुचि का जन्म राजस्थान के मेहरा गुज्जरवास खेड़ी में हुआ था. उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. फिर एक्टिंग करियर के लिए मुंबई चली गईं.

    यह भी पढ़ें: अब मेट्रो में मनाएं बर्थडे, नया होगा एक्सपीरिएंस; जानें कितना लगेगा किराया?