IPL 2025: राजस्थान ने RCB के सामने टेके घुटने, बेंगलुरु ने 11 रनों से चटाई धूल

    आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर अपनी छठी जीत हासिल की है. इसी के साथ आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन का विशाल लक्ष्य सेट किया, जिसे राजस्थान रॉयल्स का टीम हासिल नहीं कर पाई और 9 विकेट पर 194 रन बनाकर हार गई.

    Royal Challengers Bengaluru beat Rajasthan Royals by 11 runs in IPL
    प्रतिकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर अपनी छठी जीत हासिल की है. इसी के साथ आरसीबी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन का विशाल लक्ष्य सेट किया, जिसे राजस्थान रॉयल्स का टीम हासिल नहीं कर पाई और 9 विकेट पर 194 रन बनाकर हार गई.

    कोहली ने बनाए 70 रन

    आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 70 रन की शानदार पारी खेली. जबकि देवदत्त पडिक्कल ने भी 50 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. कोहली ने 27 गेंदों पर पचासा ठोका. बता दें कि कोहली ने ये अपनी पिछली छह पारियों में चौथी हाफ सेंचुरी जड़ी. कोहली और पडिक्कल की शानदार पारियों की बदौलत आरसीबी ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए. राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.

    राजस्थान ने 15 ओवर में बना लिए थे 148 रन

    राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी रही थी. 15 ओवर के खेल में टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे. ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायेर क्रीज पर थे और राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों पर 58 रन की जरूरत थी. लेकिन, आरसीबी के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया.

    बेंगलुरू-राजस्थान का हेड टू हेड

    आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह 30वां मुकाबला था, जिसमें से आरसीबी को 16 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 14 बार सफलता मिली. एक सप्ताह पहले आरसीबी ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को हराया था, और इस मैच में भी उन्होंने अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखा.

    ये भी पढ़ें: 'तुम्हें मार डालूंगा', ISI ने गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी