'मैं जहां हूं खुश हूं', क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीजन 2 में क्यों काम नहीं करना चाहते रोनित रॉय?

    Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: छोटे पर्दे के दिग्गज अभिनेता रोनित रॉय ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक, उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.

    Ronit Roy Rejected Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
    Image Source: Social Media

    Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: छोटे पर्दे के दिग्गज अभिनेता रोनित रॉय ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक, उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. खासतौर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर विरानी का किरदार आज भी दर्शकों की स्मृतियों में ताजा है. अब जब इस आइकॉनिक शो का दूसरा सीज़न वापसी कर रहा है, तो फैंस उम्मीद कर रहे थे कि रोनित रॉय फिर से मिहिर के अवतार में नजर आएंगे. लेकिन खुद रोनित रॉय ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.

    शो नहीं कर रहे रोनित, लेकिन यादें आज भी ताजा

    ईटाइम्स टीवी से बातचीत में रोनित रॉय ने पुष्टि की कि वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा,  मुझे बेहद खुशी है कि ‘क्योंकि...’ को फिर से लाने का फैसला लिया गया है. दुर्भाग्यवश, यह मेरे लिए संभव नहीं हो पाया. हालांकि, ये शो मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं आठ साल तक इसका हिस्सा रहा हूं और वह समय मेरे करियर के सबसे खास पलों में से एक रहा है.

    टीवी से नहीं, लेकिन टीवी के खिलाफ भी नहीं

    जब रोनित रॉय से पूछा गया कि क्या वह किसी लॉन्ग-टर्म टीवी शो में फिर से काम करना चाहेंगे, तो उन्होंने ईमानदारी से जवाब दिया कि उन्हें टीवी से परहेज नहीं है. मैं लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो करने के खिलाफ नहीं हूं. लेकिन अब जब मैंने 25 साल से ज्यादा वक्त इस इंडस्ट्री में बिताया है, तो लगता है कि टीवी को खुद में थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है. जैसे ही ऐसा होगा, मैं जरूर लौटूंगा. फिलहाल मैं जहां हूं, वहीं खुश हूं. 

    इस ऐतिहासिक शो में निभा रहे हैं अहम भूमिका

    इन दिनों रोनित रॉय ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ नामक ऐतिहासिक शो में राजा सोमेश्वर की भूमिका निभा रहे हैं. यह किरदार भी उन्हें दर्शकों से खासा सराहना दिला रहा है. रोनित पहले भी ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ‘कसम से’, ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ जैसे हिट शो में नजर आ चुके हैं.

    तुलसी और मिहिर की वापसी में ट्विस्ट

    ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की घोषणा हो चुकी है और फैंस इसकी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति ईरानी शो में तुलसी के रोल में वापसी कर रही हैं, वहीं अमर उपाध्याय एक बार फिर मिहिर के रूप में नजर आ सकते हैं. हालांकि, रोनित रॉय का इस बार शो से नदारद रहना पुराने दर्शकों के लिए थोड़ा निराशाजनक जरूर हो सकता है, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से जो छाप छोड़ी है, वह हमेशा याद रखी जाएगी.

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत-पाक आमने-सामने, रक्षा मंत्री और NSA एक साथ; आतंकवाद पर फिर दिखेगा तीखा रुख