मुंबई: मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में अब एक स्टैंड भारतीय क्रिकेट टीम के करिश्माई कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर होगा. शुक्रवार को एक भावुक और गौरवपूर्ण समारोह में, रोहित के माता-पिता गुरुनाथ शर्मा और पूर्णिमा शर्मा ने स्टेडियम के लेवल-3 स्टैंड का उद्घाटन किया, जिसे अब "रोहित शर्मा स्टैंड" के नाम से जाना जाएगा. यह वही स्टैंड है, जिसे पहले दिवेचा पवेलियन के नाम से जाना जाता था.
ऐसा कभी सोचा भी नहीं था- रोहित शर्मा
समारोह में भावुक होते हुए रोहित ने कहा: “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वानखेड़े जैसे प्रतिष्ठित मैदान पर मेरा नाम इस तरह अमर हो जाएगा. बचपन में मैंने सिर्फ मुंबई और भारत के लिए खेलने का सपना देखा था, लेकिन आज मेरा नाम सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों की सूची में जुड़ गया है – यह मेरे लिए अविश्वसनीय है.”
रोहित ने अपने माता-पिता, परिवार, पत्नी, भाई और मुंबई इंडियंस टीम को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि IPL में 21 मई को दिल्ली के खिलाफ इसी मैदान पर खेलना अब उनके लिए और भी खास हो गया है.
दिग्गजों की कतार में रोहित शर्मा
वानखेड़े स्टेडियम में इससे पहले सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के नाम पर स्टैंड्स बनाए जा चुके हैं. अब रोहित शर्मा का नाम भी इस प्रतिष्ठित सूची में दर्ज हो गया है. क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण था – जब एक सक्रिय खिलाड़ी को इस तरह का सम्मान मिला, वह भी उनके घरेलू मैदान पर.
वानखेड़े: स्टैंड्स को मिले नए नाम
हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की वार्षिक बैठक में स्टेडियम के कई हिस्सों को नई पहचान दी गई:
लेवल-3 स्टैंड: अब "रोहित शर्मा स्टैंड"
ग्रैंड स्टैंड लेवल-3: अब "शरद पवार स्टैंड"
लेवल-4 स्टैंड: अब "अजीत वाडेकर स्टैंड"
ऑफिस कॉम्प्लेक्स: अब पूर्व अध्यक्ष अमोल काले के नाम पर
ICC ट्रॉफियों के बाद रोहित को मिला नया मुकाम
रोहित शर्मा के नाम न केवल मैदान पर बड़ी पारियां और कप्तानी की जीतें हैं, बल्कि इतिहास में दर्ज दो बड़ी ICC ट्रॉफियां भी हैं.
29 जून 2024: भारत ने उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्ड कप जीता
9 मार्च 2025: न्यूजीलैंड को हराकर भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी विजेता
इन दोनों जीतों के बाद रोहित ने T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वे अब भी टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं.
एक सितारे से प्रेरणा लेती अगली पीढ़ी
रोहित शर्मा की कहानी सिर्फ एक क्रिकेटर की नहीं, बल्कि एक मुंबई के लड़के की है जिसने अपने सपनों को जिया और पूरी दुनिया को दिखाया कि मेहनत, निरंतरता और विश्वास क्या कर सकते हैं. वानखेड़े में उनके नाम का स्टैंड अब आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा – कि जो कल सिर्फ दर्शक था, वह आज इतिहास बन सकता है.
ये भी पढ़ें- 'ब्रह्मोस के आगे नहीं टिक सकता कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम', अमेरिकी एक्सपर्ट ने भी माना भारत का लोहा