टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब देश के सबसे कामयाब कप्तानों में गिने जाते हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, और फिर 2024 T20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते. अब उन्हें एक और बड़ी पहचान मिलने जा रही है.
वानखेड़े में बनेगा 'रोहित शर्मा स्टैंड'
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने फैसला किया है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड रोहित शर्मा के नाम पर बनाया जाएगा. यह फैसला एमसीए की मीटिंग में लिया गया और इसे मंजूरी भी दे दी गई है. रोहित के साथ-साथ शरद पवार और पूर्व क्रिकेटर अजीत वाडेकर के नाम पर भी स्टैंड बनाए जाएंगे. इसके अलावा, एमसीए के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले को श्रद्धांजलि देते हुए मैच डे ऑफिस का नाम बदलकर अब MCA ऑफिस लाउंज कर दिया गया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का शानदार प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल तक सफर. T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत. रोहित हर फॉर्मेट में शानदार कप्तान साबित हुए हैं.
इन दिग्गजों के नाम पर भी हैं स्टैंड