सोचिए, अगर आपको तीन साल पहले ही पता चल जाए कि आपके शरीर में कोई गंभीर बीमारी जन्म लेने वाली है तो आप कितना कुछ बदल सकते हैं. खासतौर पर तब, जब बात कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की हो, जो समय रहते पकड़ में आ जाए तो जान बचाई जा सकती है.
अब ऐसा मुमकिन है
ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी breakthrough खोज की है, जो भविष्य में कैंसर को समय से पहले पहचानने में मदद कर सकती है. वैज्ञानिकों ने कुछ बायोमार्कर्स (जैविक संकेतों) की पहचान की है, जो कैंसर शुरू होने से करीब 3 साल पहले ही शरीर में दिखने लगते हैं.
कैसे करेगी ये तकनीक काम?
शोधकर्ताओं ने कई मरीजों के ब्लड सैंपल और जीनोमिक डेटा का विश्लेषण कर यह पाया कि शरीर में कुछ खास प्रोटीन और जेनेटिक बदलाव कैंसर आने से बहुत पहले एक्टिव हो जाते हैं. अब एक ऐसा ब्लड टेस्ट विकसित किया जा रहा है, जो इन बायोमार्कर्स को पकड़ सकेगा यानी ये टेस्ट भविष्य में रूटीन हेल्थ चेकअप का हिस्सा बन सकता है.
किन कैंसर प्रकारों में हो सकता है फायदा?
फेफड़ों का कैंसर
लिवर कैंसर
आंतों का कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर
क्या होंगे इसके फायदे?
समय रहते इलाज: शुरुआती पहचान से इलाज ज्यादा असरदार होगा.
कम खर्च: शुरुआती स्टेज पर इलाज सस्ता पड़ता है.
जिंदगियां बचेंगी: मृत्यु दर में भारी गिरावट की उम्मीद.
जीवनशैली में सुधार: लोग अपनी हेल्थ को लेकर जागरूक होंगे.
ये भी पढ़ें: इस देश की कंपनियों का है अजब-गजब नियम, 2 साल तक करिए ऑफिस की छुट्टी, फिर भी मिलती रहेगी 70% सैलरी