10001mAh बैटरी, भारतीय बाजार में तहलका मचाएगा Realme का ये स्मार्टफोन, मिलेंगे कई जबरदस्त फीचर्स

Realme P4 Power 5G Launching: भारत में अब तक पावरबैंक में 10000mAh बैटरी देखने को मिलती थी, लेकिन पहली बार किसी स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी मिलने जा रही है.

Realme P4 Power 5G Launching Today with 10 thousand mah battery pack know price details
Image Source: Social Media (Realme)

Realme P4 Power 5G Launching: भारत में अब तक पावरबैंक में 10000mAh बैटरी देखने को मिलती थी, लेकिन पहली बार किसी स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी मिलने जा रही है. रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme P4 Power 5G को लॉन्च कर भारतीय बाजार में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह फोन आज यानी 29 जनवरी 2026 को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


Realme P4 Power 5G में 10000mAh की विशाल बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक लगातार उपयोग की सुविधा देती है. फोन में Realme UI 7.0 कस्टम स्किन का इस्तेमाल किया गया है. डिजाइन की बात करें तो यह हैंडसेट सिल्वर, ऑरेंज और ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा. कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को तीन साल तक एंड्रॉयड ओएस अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.

शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर

फोन में 4डी कर्व प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ग्राफिक्स अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए फोन में Hyper Vision Plus AI चिप भी शामिल है.

कैमरा और चार्जिंग फीचर्स

Realme P4 Power 5G के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल Sony OIS कैमरा सेंसर मिलेगा, जो शार्प और स्टेबल फोटो कैप्चर करने में मदद करता है. फोन में 80 वॉट फास्ट चार्जिंग और 27 वॉट रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है, जिससे बैटरी तेजी से चार्ज होती है और जरूरत पड़ने पर दूसरे डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है.

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट

हाल ही में इस फोन के रिटेल बॉक्स की तस्वीर सामने आई थी, जिससे पता चला कि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की MRP 37,999 रुपए रखी गई है. इसका मतलब है कि बाजार में इसकी कीमत इससे थोड़ी कम हो सकती है. फोन की सटीक कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के दौरान ही स्पष्ट होगी. Realme P4 Power 5G न सिर्फ अपनी विशाल बैटरी बल्कि हाई-एंड डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा फीचर्स के साथ भी मोबाइल प्रेमियों को आकर्षित करने वाला है.

यह भी पढ़ें: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, अब नहीं काटने पड़ेंगे आधार कार्ड दफ्तर के चक्कर