UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, अब नहीं काटने पड़ेंगे आधार कार्ड दफ्तर के चक्कर

New Aadhaar App 2026: डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नागरिकों के लिए नया और अत्याधुनिक Aadhaar App 2026 लॉन्च कर दिया है.

New Aadhaar App 2026 launched know feature details
Image Source: Uidai

New Aadhaar App 2026: डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नागरिकों के लिए नया और अत्याधुनिक Aadhaar App 2026 लॉन्च कर दिया है. 28 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इस ऐप को पेश किया गया, जो अब तक इस्तेमाल हो रहे m-Aadhaar ऐप की जगह लेगा. सरकार का दावा है कि यह नया ऐप न सिर्फ ज्यादा सुरक्षित है, बल्कि आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद की मौजूदगी में लॉन्च किए गए इस ऐप में प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता दी गई है. इसका उद्देश्य नागरिकों को कागजी दस्तावेजों की झंझट से छुटकारा दिलाकर पूरी प्रक्रिया को मोबाइल तक सीमित करना है.

अब घर बैठे अपडेट होगी आधार से जुड़ी जानकारी

नए आधार ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब मोबाइल नंबर या पता अपडेट कराने के लिए आधार केंद्रों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐप के होम स्क्रीन पर मौजूद अलग टैब के जरिए यूजर सीधे अपडेट रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. UIDAI के अनुसार, यह प्रक्रिया बेहद आसान और तेज है. कुछ ही मिनटों में अनुरोध सबमिट किया जा सकता है, जिसके बाद सत्यापन पूरा होते ही जानकारी आधार रिकॉर्ड में अपडेट कर दी जाएगी.

एक ऐप, पूरे परिवार का आधार

इस नए ऐप में ‘प्रोफाइल’ सेक्शन के तहत एक ही मोबाइल डिवाइस पर परिवार के अधिकतम पांच सदस्यों के आधार कार्ड को मैनेज करने की सुविधा दी गई है. यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो बुजुर्गों या बच्चों के डॉक्यूमेंट संभालते हैं. अब अलग-अलग फोन या कागज रखने की जरूरत नहीं होगी.

प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा पर खास फोकस

UIDAI ने इस ऐप में यूजर्स की निजता को ध्यान में रखते हुए Selective Share का विकल्प जोड़ा है. अक्सर होटल, सिम कार्ड या अन्य सेवाओं के लिए पूरा आधार साझा करना पड़ता है, जिससे डेटा लीक का खतरा बना रहता है.अब यूजर यह तय कर सकता है कि सामने वाले को केवल नाम, फोटो या सिर्फ उम्र जैसी सीमित जानकारी ही दिखाई जाए. इसके साथ ही ऐप में बायोमेट्रिक लॉक फीचर दिया गया है. इससे फिंगरप्रिंट और फेस ऑथेंटिकेशन डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. जरूरत पड़ने पर ऐप के जरिए इसे अस्थायी रूप से अनलॉक किया जा सकता है और काम पूरा होने के बाद फिर से लॉक किया जा सकता है.

बिना इंटरनेट भी काम करेगा आधार ऐप

नया आधार ऐप ‘मोबाइल-फर्स्ट’ अप्रोच पर तैयार किया गया है, जिसमें QR कोड के जरिए ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा मौजूद है.अब एयरपोर्ट, होटल या ऑफिस में आधार की हार्ड कॉपी दिखाने की जरूरत नहीं होगी. ऐप में मौजूद डिजिटल सिग्नेचर से लैस क्रेडेंशियल को पूरी तरह मान्य माना जाएगा. भाषाई विविधता को ध्यान में रखते हुए यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ कुल 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है.

आम नागरिकों के लिए क्या बदलेगा?

कुल मिलाकर, नया Aadhaar App 2026 आम लोगों के लिए कम परेशानी, ज्यादा सुरक्षा और तेज डिजिटल सेवाओं का भरोसा लेकर आया है. पहचान से जुड़े काम अब ज्यादा आसान, सुरक्षित और पूरी तरह मोबाइल-आधारित हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: कल संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानें क्यों अहम है आर्थिक सर्वेक्षण