इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मशहूर फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका क्रिकेट प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक गंभीर कानूनी मामला है. जयपुर में 17 साल की नाबालिग लड़की ने यश दयाल पर बलात्कार का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है. यह नया मामला यश के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है, क्योंकि इससे पहले वह गाजियाबाद में यौन उत्पीड़न के एक अन्य मामले में कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं.
जयपुर में दर्ज हुई FIR
जयपुर के सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन में नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर यश दयाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता का यश से क्रिकेट के जरिए संपर्क हुआ था. आरोप है कि करीब दो साल पहले, जब पीड़िता नाबालिग थी, यश ने उसे क्रिकेट में बेहतर करियर का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया. सांगानेर सदर पुलिस स्टेशन के SHO अनिल जैमन ने बताया कि यश ने कथित तौर पर पीड़िता को कई बार अपने जाल में फंसाया और उसका यौन उत्पीड़न किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) और RCB के बीच हुए एक मैच के समय यश ने पीड़िता को जयपुर के सिटापुरा इलाके में एक होटल में बुलाया और वहां फिर से उसका शोषण किया. पीड़िता ने लंबे समय तक डर, भावनात्मक दबाव और मानसिक प्रताड़ना सहने के बाद आखिरकार 23 जुलाई, 2025 को हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज
पीड़िता उस समय नाबालिग थी, जब कथित तौर पर पहली बार शोषण हुआ, इसलिए यश दयाल के खिलाफ बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम (POCSO Act, 2012) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. जयपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है. अगर यश दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें POCSO एक्ट के तहत कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें लंबी जेल की सजा भी शामिल हो सकती है.
पहले भी विवादों में रह चुके हैं यश
यह पहली बार नहीं है जब यश दयाल कानूनी विवाद में फंसे हैं. हाल ही में गाजियाबाद की एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी पुलिस हिरासत पर रोक लगा दी थी. हालांकि, जयपुर का यह नया मामला यश और उनकी टीम RCB के लिए गंभीर चुनौती पेश कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः पहली जीत का मातम: फंस गई RCB, बेंगलुरु भगदड़ कांड में कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की मंजूरी