RCB Victory Parade Stampede: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद पूरा बेंगलुरु शहर जश्न में डूबा हुआ था. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने जब पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की, तो 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक भव्य विजय यात्रा और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मगर यह जश्न देखते ही देखते त्रासदी में तब्दील हो गया.
भीड़ का सैलाब और फैली अफवाह
हजारों की संख्या में लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे, जो अपने चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एक अफवाह फैल गई कि गेट नंबर 7 पर मुफ्त पास बांटे जा रहे हैं. इसके बाद हजारों लोग उस ओर दौड़ पड़े और हालात बेकाबू हो गए. सुरक्षा इंतजाम नाकाफी थे और रास्ता संकरा. जल्द ही भीड़ बेकाबू हो गई और जानलेवा भगदड़ मच गई.
11 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
इस हृदयविदारक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगे, जिनमें दर्दनाक दृश्य कैद थे. जश्न का माहौल पल भर में मातम में बदल गया.
सरकारी चूक पर सवाल
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कार्यक्रम अचानक तय किया गया था और प्रशासन को भीड़ का सही अनुमान नहीं था. उन्होंने बताया कि स्टेडियम की क्षमता करीब 35,000 है, लेकिन मौके पर 2 से 3 लाख लोग उमड़ आए. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी माना कि हालात हाथ से निकल गए थे.
हालांकि NDTV की एक रिपोर्ट ने सरकार के इस दावे को झूठा करार दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने पहले ही 3 जून को आयोजन की अनुमति के लिए अर्जी दी थी. इतना ही नहीं, DPAR (कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग) ने इसे पुलिस विभाग को भी भेजा था. पुलिस ने विधान सौधा परिसर में कार्यक्रम को मंजूरी देने से इनकार किया था और आयोजन को रविवार तक टालने की सलाह दी थी, मगर RCB ने विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता का हवाला देकर कार्यक्रम को निर्धारित दिन पर ही रखा.
भावुक हुए विराट कोहली, कोर्ट ने लिया संज्ञान
घटना के बाद RCB फ्रेंचाइजी ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की. विराट कोहली ने भी X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “शब्द नहीं हैं, बिल्कुल टूट गया हूं.” वहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार से जवाब तलब किया है. BCCI और IPL प्रबंधन ने खुद को आयोजन से अलग बताया. IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि इस जश्न का आयोजन फ्रेंचाइजी स्तर पर किया गया था और इसका बोर्ड से कोई संबंध नहीं था.
यह भी पढ़ें: RCB Parade Stampede: वो कौन सी अफवाह? जिसके कारण मची भगदड़, गेट नंबर 7 पर अचानक उमड़ी लोगों की भीड़