कब होगी समय रैना की वापसी? रणवीर अलाहबादिया ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है

    फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में अपने ऊपर आए विवाद पर पहली बार खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इस विवाद ने उनकी जिंदगी पर काफी असर डाला, लेकिन इसी दौरान उन्हें खुद को समझने का मौका भी मिला.

    कब होगी समय रैना की वापसी? रणवीर अलाहबादिया ने कहा- पिक्चर अभी बाकी है
    Image Source: Instagram

    फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में अपने ऊपर आए विवाद पर पहली बार खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इस विवाद ने उनकी जिंदगी पर काफी असर डाला, लेकिन इसी दौरान उन्हें खुद को समझने का मौका भी मिला.

    विवाद पर क्या बोले रणवीर?

    दरअसल रणवीर ने अपने  इंस्टाग्राम पर एक "आस्क मी एनीथिंग" सेशन रखा, जिसमें फैंस ने उनसे इस साल की शुरुआत में हुए ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद से जुड़े कई सवाल पूछे. एक यूजर ने पूछा: "इस विवाद का तुम पर क्या असर हुआ?" इसपर रणवीर का जवाब था  कि  "इस विवाद ने मेरी सेहत, पैसे, मौके, पहचान और मानसिक शांति सब कुछ छीन लिया. लेकिन इस दौरान मैंने खुद को अंदर से समझा, आत्मिक रूप से आगे बढ़ा और मानसिक रूप से भी मजबूत हुआ. अब मैं जो कुछ खोया है, उसे दोबारा हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं."

    समय रैना से अब भी है दोस्ती?

    इसी दौरान एक फैन ने पूछा: "क्या तुम अब भी समय रैना के संपर्क में हो?" इसपर रणवीर ने जवाब दिया और कहा कि "इस विवाद के बाद हम और भी करीब आ गए हैं.  हम दोनों अच्छे और बुरे वक्त में एक-दूसरे के साथ हैं. समय जरूर लौटेगा. वो पहले से ही एक ‘मीडिया लीजेंड’ है. भगवान हमारे साथ है… और हां, पिक्चर अभी बाकी है."

    क्या था पूरा मामला?

    आपको बता दें कि समय रैना ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का एक एपिसोड अपलोड किया था. इस एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने कुछ ऐसी बातें कही थीं जो महिलाओं और माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक मानी गईं. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हुई.

    FIR और कानूनी कार्रवाई

    इस एपिसोड के बाद रणवीर के खिलाफ महाराष्ट्र, असम और कई राज्यों में FIR दर्ज की गई. साथ ही शो में पहले आए करीब 30 गेस्ट्स पर भी केस दर्ज हुआ. रणवीर ने भले ही मुश्किल वक्त झेला हो, लेकिन उनके मुताबिक उन्होंने इस दौर से बहुत कुछ सीखा. वे अब खुद को सुधारने और फिर से आगे बढ़ने में लगे हैं. उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक रुका हुआ अध्याय है, असली कहानी अब भी बाकी है.