Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को और मजबूत बनाने वाला त्योहार है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे जीवन और सफलता की कामना करती हैं, जबकि भाई उन्हें जीवनभर सुरक्षा देने का वचन देते हैं. इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को पड़ रहा है. लेकिन सिर्फ तारीख जानना ही काफी नहीं होता, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त जानना भी जरूरी है, ताकि इस पावन पर्व का पूरा लाभ मिल सके.
रक्षाबंधन 2025: प्रमुख मुहूर्त और योग
चौघड़िया अनुसार राखी बांधने के समय
क्यों जरूरी है शुभ मुहूर्त का पालन?
राखी बांधने के लिए भद्राकाल और राहुकाल जैसे अशुभ समय से बचना बेहद जरूरी होता है. ऐसा माना जाता है कि इन कालों में राखी बांधने से रिश्तों में दरार, तनाव या नकारात्मकता आ सकती है. इसलिए हर साल की तरह इस बार भी राखी का धागा उसी घड़ी में बांधें, जब वक्त और भावना दोनों पवित्र हों.
ये भी पढ़ें: 8 August 2025 Aaj Ka Rashifal: व्यापार में तरक्की होगी, मन को शांत रखने की जरूरत; पढ़ें आज कैसा रहेगा आपका दिन?