ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक ही मंच पर आमने-सामने होंगे. चीन के किंगदाओ में 25-26 जून को होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में यह मुलाकात होने जा रही है, जो सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि रणनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम मानी जा रही है.
भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल इस बैठक में हिस्सा लेंगे, जबकि पाकिस्तान की ओर से रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और एनएसए आसिम मलिक प्रतिनिधित्व करेंगे.