Rajnath Singh China Visit: चीन पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, SCO की बैठक में होंगे शामिल

    Rajnath Singh reached China, will attend SCO meeting

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक ही मंच पर आमने-सामने होंगे. चीन के किंगदाओ में 25-26 जून को होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में यह मुलाकात होने जा रही है, जो सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि रणनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम मानी जा रही है. 

    भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल इस बैठक में हिस्सा लेंगे, जबकि पाकिस्तान की ओर से रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और एनएसए आसिम मलिक प्रतिनिधित्व करेंगे.