पति राजा रघुवंशी के कत्ल की साजिश होती फेल, तो तैयार था सोनम के पास प्लान-B

    Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि खुद राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी थी.

    Raja Raghuwanshi Murder Case Sonam plan b
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि खुद राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी थी.

    हत्या के लिए दोहरी साजिश रची गई थी

    जांच में सामने आया है कि सोनम ने पति की हत्या के लिए दो स्तर की योजना बनाई थी. पहली योजना में उसने अपने साथियों के जरिए हत्या करवाने की साजिश रची थी. अगर यह प्लान फेल हो जाता, तो सोनम खुद सेल्फी लेने के बहाने राजा को खाई में धक्का देकर मारने का इरादा रखती थी.

    आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूला जुर्म

    पूछताछ के दौरान चारों गिरफ्तार आरोपियों ने राजा रघुवंशी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद शव को शिलांग में एक खाई में फेंक दिया गया था. इंदौर क्राइम ब्रांच ने भी आरोपियों के इकबालिया बयान की पुष्टि कर दी है.

    हवाला कनेक्शन की भी आशंका

    पुलिस को आरोपी राज कुशवाहा के मोबाइल से ₹10 के कई नोटों के नंबर मिले हैं, जिससे शक गहरा गया है कि इस पूरे मामले का कनेक्शन हवाला कारोबार से भी हो सकता है. हालांकि इस एंगल की गहराई से जांच जारी है.

    शिलांग पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई

    फिलहाल चारों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही थी, जिसके बाद मेघालय पुलिस उन्हें दिल्ली लेकर रवाना हो चुकी है. पुलिस टीम उन्हें गुवाहाटी होते हुए शिलांग ले जाएगी, जहां केस से जुड़े और साक्ष्य जुटाए जाएंगे. शिलांग पुलिस राजा की पत्नी सोनम से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं, इंदौर के ACP पूनमचंद यादव का कहना है कि अगर सोनम के इंदौर आने के इनपुट मिलते हैं तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. अभी इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.

    हत्या की योजना पहले से थी तैयार

    ACP पूनमचंद यादव के अनुसार, हत्या की साजिश पहले से ही रची जा चुकी थी. आरोपियों ने राजा की शादी के समय से ही हत्या की तैयारी शुरू कर दी थी. सभी आरोपी हनीमून से पहले शिलांग पहुंच गए थे और वहीं हत्या की पूरी योजना को अंतिम रूप दिया गया था.

    हत्या की शुरुआत किसने की?

    पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की शुरुआत आरोपी विशाल ने की थी, जिसने सबसे पहले राजा पर हमला किया था. पुलिस ने विशाल के घर से खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं. इन कपड़ों पर मिले खून का सैंपल अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट से केस और मजबूत हो सकता है.

    टेक्निकल एविडेंस भी मिले

    शिलांग पुलिस को इस केस से जुड़े कई तकनीकी सबूत भी मिले हैं. पुलिस का मानना है कि मुख्य आरोपी राज कुशवाहा ने खुद को इंदौर में रोक कर इस हत्याकांड से अपना नाम बचाने की कोशिश की थी. इस पूरे हत्याकांड ने इंदौर और शिलांग दोनों जगहों पर सनसनी फैला दी है और पुलिस हर एंगल से इस केस को बारीकी से खंगाल रही है.

    यह भी पढ़ें: ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब सफर से 24 घंटे पहले मिलेगा सीट कन्फर्मेशन का अपडेट