Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक चारों आरोपियों ने अपना जुर्म का कबूल कर लिया है. चारों ने इंदौर और शिलांग पुलिस के अधिकारियों के सामने मर्डर की बात कबूली है. इंदौर में ही शिलांग पुलिस की शुरुआती पूछताछ में उन्होंने ये भी कहा है कि सोनम रघुवंशी ही इस केस की मास्टरमाइंड है.
राजा से शादी नहीं करना चाहती थी सोनम
सभी आरोपियों ने कहा कि हत्या की प्लानिंग से लेकर सब कुछ सोनम ने ही किया है. आरोपियों ने बताया कि सोनम राजा से शादी नहीं करना चाहती थी. सोनम ने अपनी मां को बताया था कि वह शादी नहीं करना चाहती. सोनम की मां को उसके अफेयर की भी जानकारी थी, लेकिन उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह राजा की हत्या ही करवा देगी. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या की है और हत्या के बाद उनका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया था.
इंदौर से शिलांग तक मौत का प्लान
आपको बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई थी. शादी के महज 9 दिन बाद दोनों 20 मई को मेघालय के शिलांग हनीमून के लिए रवाना हुए. लेकिन 23 मई को दोनों लापता हो गए. 2 जून को राजा की लाश शिलांग के पास एक गहरी खाई में मिली. उसके शरीर पर धारदार हथियार के घाव थे. शक की सुई उसकी पत्नी सोनम की ओर घूमी, जो अचानक गायब हो गई थी.
प्रेमी और सुपारी किलर
जांच में सामने आया कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा पहले से उसकी जिंदगी में था. शादी के बाद सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उसने इंदौर से अपने चार साथियों राज, आकाश, आनंद और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर को मेघालय बुलाया और वहीं राजा की हत्या कर दी गई.
ऑपरेशन हनीमून और 120 पुलिसकर्मियों का मिशन
मेघालय पुलिस ने इस केस को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया. 7 जून को एक बड़ा जाल बुना गया. 8 जून को 120 पुलिसकर्मियों की टीम ने एमपी और यूपी में अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे. सोनम को गाजीपुर से, राज को इंदौर से, आकाश को ललितपुर से, आनंद को बीना और विशाल को इंदौर से गिरफ्तार किया गया.
खून के धब्बे, फर्जी पोस्ट और जैकेट से सबूत
ACP क्राइम ब्रांच पूनम चंद यादव ने बताया कि आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है. विशाल के कपड़ों और सोनम के रेनकोट से खून के धब्बे मिले हैं. फॉरेंसिक जांच में यह पुष्टि हुई. सोनम ने राजा की हत्या के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट से “सात जन्मों का साथ” जैसा भावुक पोस्ट किया, जिससे शक और गहराया.
ज्योतिषी की भविष्यवाणी
दिलचस्प बात यह भी रही कि एक ज्योतिषी ने राजा की मां से बात करते हुए पहले ही यह कह दिया था कि हत्या में किसी महिला का हाथ है. वहीं, सोनम जैसी सोशल मीडिया एक्टिव लड़की ने हनीमून ट्रिप पर कोई तस्वीर शेयर नहीं की, जो पुलिस को और खटक गई.
जांच में जुटी तीन राज्यों की पुलिस
यह केस तीन राज्यों मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फैला रहा. आखिरकार, 17 दिनों की जांच, टेक्निकल सर्विलांस और जमीनी कार्रवाई के बाद इस हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ. अब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
ये भी पढ़ें: राजा का शव मिलने पर ज्योतिषी ने किया था बड़ा खुलासा, परिवार को बताया था कौन है कातिल? जानकर रह जाएंगे दंग