Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या का मामला जितना गहराता जा रहा है, उतने ही चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं. अब इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है और खुलासा किया है कि यह महज एक अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि पूरी तरह से प्लान की गई साजिश थी. हत्या की योजना शादी से पहले ही तैयार कर ली गई थी और यहां तक कि राजा का वजन तक मापा गया था ताकि वारदात को अंजाम देने में कोई दिक्कत न हो.
सोनम छोड़ आई थी मंगलसूत्र और अंगूठी
मामले की जांच में यह बात भी सामने आई है कि सोनम ने घटना को अंजाम देने से पहले ही अपना मंगलसूत्र और अंगूठी उसी होम स्टे में छोड़ दी थी, जहां वे ठहरे हुए थे. इससे साफ है कि सोनम इस रिश्ते को पहले ही मन से खत्म कर चुकी थी.
बुर्का पहनकर की थी फरारी
हत्या के बाद सोनम ने भागने के लिए अपने साथियों से पहले से तय बुर्का पहना और टैक्सी से गुवाहाटी रवाना हो गई. वहां से वह लगातार जगह बदलती रही. सोनम पहले गुवाहाटी से सिलीगुड़ी गई, फिर पटना, आरा, लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, वह यह दिखाने की कोशिश कर रही थी कि उसका अपहरण हो गया है, लेकिन राजा का शव मिलने के बाद सारी सच्चाई सामने आ गई.
‘परफेक्ट मर्डर’ की थी तैयारी
राजा रघुवंशी की हत्या एक फिल्मी साजिश की तरह रची गई थी. हत्या की स्क्रिप्ट मशहूर बॉलीवुड फिल्म ‘हमराज़’ से प्रेरित थी. प्लान के मुताबिक राजा को 1000 फीट गहरी खाई में धक्का देना था ताकि सबूत मिट जाएं और पुलिस इसे हादसा मान ले. लेकिन किस्मत ने कहानी बदल दी. राजा 1000 फीट नहीं गिरा, वह सिर्फ 200 फीट नीचे गिरा और वहीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
पांच लोगों ने रची थी खतरनाक साजिश
इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था राज, जिसे सोनम का पूरा साथ मिला. राज ने अपने तीन दोस्तों – आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को भी इस साजिश में शामिल किया, जिनमें से एक सोनम का चचेरा भाई भी है. आरोपियों का सोचा प्लान फेल हो गया, लेकिन पुलिस की तेजी से सच्चाई सामने आ गई और अब सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं.
यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: टेक-ऑफ के बाद मुंबई-लंदन एयर इंडिया फ्लाइट में भी आई तकनीकी गड़बड़ी, ऐसे टला बड़ा हादसा