अगर आपने रेलवे ग्रुप डी भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
परीक्षा कब से शुरू होगी?
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्रुप डी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 17 नवंबर 2025 से शुरू होकर दिसंबर 2025 के आखिरी सप्ताह तक चलेगा.
• जो उम्मीदवार CBT में सफल होंगे, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) देना होगा.
• इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया होगी.
यात्रा सुविधा और परीक्षा शहर की जानकारी
SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र, तारीख और यात्रा से जुड़ी जानकारी परीक्षा तिथि से करीब 10 दिन पहले संबंधित RRB वेबसाइट्स पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
• कॉल लेटर डाउनलोड करने का विकल्प परीक्षा की तारीख से लगभग 4 दिन पहले एक्टिव किया जाएगा.
परीक्षा का प्रारूप कैसा होगा?
न्यूनतम योग्यता अंक (कटऑफ)
वर्ग न्यूनतम आवश्यक अंक
सामान्य (UR) 40%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 40%
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC - नॉन क्रीमी लेयर) 30%
अनुसूचित जाति (SC) 30%
अनुसूचित जनजाति (ST) 30%
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए, जो स्क्राइब के साथ परीक्षा देंगे, उनके लिए समय सीमा 120 मिनट तय की गई है.
कितनी भर्तियां होंगी?
इस परीक्षा के जरिए कुल 32,438 पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती रेलवे के ग्रुप डी लेवल के तहत की जा रही है, जिसमें ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, असिस्टेंट आदि जैसे पद शामिल हैं.
आगे क्या करें?
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए नियमित रूप से RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें. साथ ही, कॉल लेटर, परीक्षा केंद्र और तारीख की जानकारी समय रहते चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, 1253 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई