क्या राहुल गांधी को निशान-ए-पाकिस्तान मिलेगा? जानें BJP ने क्योंं कही ऐसी बात?

    भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर देशभर में जहां प्रशंसा हो रही है, वहीं इस पर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है.

    Rahul Gandhi Raise question on operation sindoor bjp react
    Image Source: Social Media

    भारत द्वारा हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर देशभर में जहां प्रशंसा हो रही है, वहीं इस पर सियासी घमासान भी तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उनका आरोप है कि राहुल गांधी पाकिस्तान के सुर में बोल रहे हैं और भारतीय सेना की उपलब्धियों पर सवाल उठाकर देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

    राहुल गांधी की आलोचना पर बीजेपी का जवाब

    राहुल गांधी ने एक हालिया पोस्ट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की कथित चुप्पी पर सवाल उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. राहुल ने पूछा, “अगर पाकिस्तान को पहले से जानकारी थी तो हमारे कितने विमान गिरे? क्या यह कोई चूक नहीं, बल्कि अपराध नहीं है?” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री से जवाब मांगते हुए इसे “पाप” करार दिया.

    अमित मालवीय का पलटवार

    इस बयान के जवाब में अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की जिसमें राहुल गांधी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की आधी-आधी तस्वीरें जोड़ी गई हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी ने न तो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री को बधाई दी, न ही पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की प्रशंसा की. वह बार-बार यह पूछ रहे हैं कि हमारे कितने जेट गिरे, लेकिन उन्होंने यह नहीं पूछा कि पाकिस्तान के कितने एयरक्राफ्ट ध्वस्त किए गए.” मालवीय ने सवाल उठाया, “क्या अगला कदम पाकिस्तान से ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ पुरस्कार लेना होगा?”

    DGMO के बयान से मिला जवाब

    वहीं, मालवीय ने DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के 11 मई के बयान का वीडियो साझा किया, जिसमें घई ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत निर्णायक कार्रवाई की और पाकिस्तानी अनुरोध को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हुए उसकी किसी भी प्रतिक्रिया के लिए तैयार था.

    यह भी पढ़ें: युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है...IAF ने दिखाई अपनी ताकत, जारी किया नया VIDEO