4 साल की बच्ची की खिड़की से लटकी हुई जिंदगी, देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो

    महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्ची किसी बड़ी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. यह घटना कात्रज इलाके की है, जहां एक 4 साल की बच्ची घर की खिड़की से लटक रही थी और उसकी जान किसी भी वक्त खतरे में पड़ सकती थी.

    Pune Child Rescue Off Duty Firefighter Saves 4 Year Old Hanging From Window
    Image Source: Social Media

    महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्ची किसी बड़ी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. यह घटना कात्रज इलाके की है, जहां एक 4 साल की बच्ची घर की खिड़की से लटक रही थी और उसकी जान किसी भी वक्त खतरे में पड़ सकती थी. लेकिन फिर मौके पर पहुंचे एक असल हीरो, जो ऑफ ड्यूटी फायर फाइटर थे, और उन्होंने अपनी सूझबूझ से उस बच्ची की जान बचा ली.

    खिड़की से लटकती बच्ची

    यह घटना तब हुई जब बच्ची अपने घर की खिड़की खोलने की कोशिश कर रही थी और अचानक फिसलकर खिड़की से लटक गई. बच्ची की स्थिति गंभीर थी क्योंकि वह ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रही थी और नीचे गिरने का जोखिम बढ़ता जा रहा था. इस दौरान एक व्यक्ति ने दूसरी बिल्डिंग से उसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया.

    ऑफ ड्यूटी फायर फाइटर की तत्परता

    भाग्य से, इस घटना के समय पास से गुजर रहे थे ऑफ ड्यूटी फायर फाइटर योगेश चव्हाण. जैसे ही उनकी नजर बच्ची पर पड़ी, उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्णय लिया. योगेश ने बड़ी फुर्ती दिखाई और बिना वक्त गंवाए बिल्डिंग पर चढ़ने लगे. दरवाजा तोड़ने की तैयारी कर ही रहे थे कि बच्ची की मां घर लौटी और दरवाजा खोला. इस बीच, योगेश ने खिड़की के पास पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और उसे खिड़की से बाहर गिरने से बचा लिया.

    योगेश चव्हाण की बहादुरी की हो रही तारीफ

    इस घटना में योगेश की फुर्ती और सूझबूझ ने बच्ची की जान बचाई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची खिड़की से लटक रही थी और उसे वापस चढ़ने की कोशिश कर रही थी. योगेश ने उसे बहुत सावधानी से पकड़ा और बिना समय गंवाए बच्ची को सुरक्षित किया. उनकी इस बहादुरी को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है. लोग उनकी कड़ी मेहनत, जिम्मेदारी और समय पर मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: नागपुर में सोनम रघुवंशी पार्ट-2, प्रेमी के लिए पत्नी ने बीमार पति को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला