महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्ची किसी बड़ी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. यह घटना कात्रज इलाके की है, जहां एक 4 साल की बच्ची घर की खिड़की से लटक रही थी और उसकी जान किसी भी वक्त खतरे में पड़ सकती थी. लेकिन फिर मौके पर पहुंचे एक असल हीरो, जो ऑफ ड्यूटी फायर फाइटर थे, और उन्होंने अपनी सूझबूझ से उस बच्ची की जान बचा ली.
खिड़की से लटकती बच्ची
यह घटना तब हुई जब बच्ची अपने घर की खिड़की खोलने की कोशिश कर रही थी और अचानक फिसलकर खिड़की से लटक गई. बच्ची की स्थिति गंभीर थी क्योंकि वह ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रही थी और नीचे गिरने का जोखिम बढ़ता जा रहा था. इस दौरान एक व्यक्ति ने दूसरी बिल्डिंग से उसका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया.
ऑफ ड्यूटी फायर फाइटर की तत्परता
भाग्य से, इस घटना के समय पास से गुजर रहे थे ऑफ ड्यूटी फायर फाइटर योगेश चव्हाण. जैसे ही उनकी नजर बच्ची पर पड़ी, उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्णय लिया. योगेश ने बड़ी फुर्ती दिखाई और बिना वक्त गंवाए बिल्डिंग पर चढ़ने लगे. दरवाजा तोड़ने की तैयारी कर ही रहे थे कि बच्ची की मां घर लौटी और दरवाजा खोला. इस बीच, योगेश ने खिड़की के पास पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और उसे खिड़की से बाहर गिरने से बचा लिया.
पुणे के कात्रज इलाके की सोनवणे बिल्डिंग में सुबह 4 साल की बच्ची भाविका चांदणे खिड़की पर लटकती दिखी.चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और समय रहते उसकी जान बचाई. घटना के वक्त बच्ची की मां घर पर नहीं थीं. पड़ोसियों की मदद और सूचना के बाद दरवाजा खोला गया और बच्ची सुरक्षित pic.twitter.com/66VVPaCrBz
— TUSHAR DIVAKAR (@DivakarTushar) July 8, 2025
योगेश चव्हाण की बहादुरी की हो रही तारीफ
इस घटना में योगेश की फुर्ती और सूझबूझ ने बच्ची की जान बचाई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची खिड़की से लटक रही थी और उसे वापस चढ़ने की कोशिश कर रही थी. योगेश ने उसे बहुत सावधानी से पकड़ा और बिना समय गंवाए बच्ची को सुरक्षित किया. उनकी इस बहादुरी को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है. लोग उनकी कड़ी मेहनत, जिम्मेदारी और समय पर मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नागपुर में सोनम रघुवंशी पार्ट-2, प्रेमी के लिए पत्नी ने बीमार पति को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला