मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV ‘e Vitara’ का प्रोडक्शन शुरू, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

    PM Narendra Modi Maruti e Vitara: भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने आज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर स्थित प्लांट में कंपनी की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti e Vitara के प्रोडक्शन की शुरुआत की.

    Production of Maruti Suzuki first electric SUV e Vitara started inaugurated by PM Modi
    Image Source: Social Media

    PM Narendra Modi Maruti e Vitara: भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने आज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर स्थित प्लांट में कंपनी की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti e Vitara के प्रोडक्शन की शुरुआत की. इस मौके पर प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय निर्माण का भी उद्घाटन किया गया, जो भारत के ईवी इकोसिस्टम को मज़बूत करने की दिशा में अहम कदम है.

    मारुति की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का निर्माण भारत में किया जाएगा और इसे जापान, यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात भी किया जाएगा.

    डिजाइन और फीचर्स

    Maruti e Vitara का डिज़ाइन आकर्षक और मॉडर्न है. यह पिछले साल पेश किए गए eVX कॉन्सेप्ट से प्रेरित है. सामने और पीछे की तरफ एलईडी लाइटिंग दी गई है, जबकि चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट फेंडर पर प्लेस किया गया है. इसके साइड प्रोफाइल में स्मूद कर्व्स और सी-पिलर पर डोर हैंडल जैसे एलिमेंट्स इसे युवा ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाते हैं.

    इस SUV में बड़ा व्हीलबेस है, जिससे ज्यादा केबिन स्पेस और बड़ा बैटरी पैक संभव हो पाता है. वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी भारतीय सड़कों के लिए उपयुक्त रखा गया है.

    बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

    Maruti e Vitara में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसे दो बैटरी ऑप्शंस में पेश किया गया है, एक 49kWh और दूसरा 61kWh का बैटरी पैक. बड़ा बैटरी पैक डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है, जिसे कंपनी ने 'AllGrip-e' नाम दिया है.

    कंपनी का दावा है कि यह SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकती है, जो इसे सेगमेंट की सबसे लंबी रेंज वाली कारों में शुमार करता है.

    कई दिग्गजों को मिलेगी टक्कर

    भारत में Maruti e Vitara का सीधा मुकाबला Hyundai Creta EV, Tata Nexon EV और MG ZS EV जैसी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUVs से होगा. फीचर्स, रेंज और परफॉर्मेंस के लिहाज़ से यह कार इन सभी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है.

    ‘मेक इन इंडिया’ के तहत ईवी निर्माण को बढ़ावा

    इस लॉन्च के साथ एक और बड़ी पहल की शुरुआत हुई, भारत में हाइब्रिड बैटरियों के स्थानीय निर्माण की. यह कदम ना सिर्फ ईवी उत्पादन को सस्ता बनाएगा, बल्कि देश को बैटरी टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर भी बनाएगा. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भारत के लिए सिर्फ ट्रांसपोर्टेशन का समाधान नहीं, बल्कि पर्यावरण और अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला परिवर्तन है.

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss के पहले दिन ही घर से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट! लेकिन अभी असली खेल बाकी, जानें क्या है मामला