Prayagraj News: प्रयागराज के फूलपुर इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव को चौंका दिया है. यहां दो बच्चों की मां ने अपने पड़ोसी से प्रेम संबंध बना लिए, वो भी उस युवक से जो उम्र में उससे 9 साल छोटा है. पति को जब इस प्रेम कहानी की भनक लगी, तो उसने ऐसा फैसला लिया जिसे लोग समझदारी और बड़प्पन की मिसाल मान रहे हैं.
पड़ोस में पलता गया पत्नी का प्यार
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया गांव निवासी चंद्रभान पटेल की शादी करीब 12 साल पहले मोतिहा गांव की आरती पटेल से हुई थी. शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन समय बीतते आरती की नज़दीकियां अपने पड़ोसी करन पटेल से बढ़ने लगीं. करन की उम्र महज 21 साल है और वह आरती से 9 साल छोटा है. धीरे-धीरे दोनों के बीच का रिश्ता गहराता गया, और फिर बात प्रेम संबंधों तक पहुंच गई. पति को जब इस रिश्ते की जानकारी मिली, तो उसने पत्नी को काफी समझाया. लेकिन आरती अपने प्रेमी को छोड़ने को तैयार नहीं थी.
शांति से हुआ रिश्ता खत्म
आखिरकार, पति चंद्रभान पटेल ने बड़ा दिल दिखाते हुए पत्नी को उसके प्रेमी को सौंपने का फैसला किया. गुरुवार को तहसील में दोनों ने आपसी सहमति से संबंध विच्छेद का हलफनामा दिया. पति ने एक ही शर्त रखी—पत्नी अपनी दोनों बेटियों (उम्र 2 और 4 साल) की परवरिश खुद करेगी. महिला ने इस शर्त को स्वीकार किया और अपने प्रेमी के साथ बेटियों को लेकर विदा हो गई. यह पूरा घटनाक्रम महिला के पिता की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
पहले भी भाग चुकी थी पत्नी
सूत्रों की मानें तो यह पहली बार नहीं था जब आरती ने घर छोड़ा हो. इससे पहले भी वह अपने प्रेमी करन के साथ भाग गई थी, लेकिन तब किसी कारणवश वापस लौट आई थी. अब पति ने इस रिश्ते को स्वीकार कर उसे आज़ादी दे दी है.
ये भी पढ़ें: जौनपुर में पति ने की ऐसी 'ओछी' हरकत, शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी, पुलिस के सामने खोल दी पोल पट्टी