Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों में से एक प्रमुख दल, जनता दल यूनाइटेड (जदयू), ने शानदार प्रदर्शन किया और 83 सीटों पर बढ़त बनाई. इस बीच, जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जदयू की संभावित सीटों के बारे में पूर्व में किए गए अपने वादे को दोहराया. किशोर का कहना है कि अगर जदयू 25 सीटों से अधिक जीतती है, तो वह राजनीति छोड़ देंगे. इस बयान ने बिहार की राजनीति में फिर से हलचल मचा दी है.
प्रशांत किशोर का बयान
जुलाई 2025 में एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने स्पष्ट शब्दों में कहा था, "तीर सिंबल (जदयू का चुनाव चिन्ह) को 25 से ज्यादा सीटें आई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा." उनका यह बयान तब चर्चा में आया था जब जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि, पार्टी के प्रदर्शन को लेकर उम्मीदें ज्यादा नहीं थीं, फिर भी प्रशांत किशोर ने एक कठोर शर्त रखी थी कि अगर जेडीयू 25 सीटें भी जीतने में सफल होती है, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
इसी बयान के संदर्भ में जब उनसे एक और साक्षात्कार में सवाल किया गया तो प्रशांत किशोर ने कहा था बिल्कुल कहा है भाई लोग जबरदस्ती अपना कि भाई क्या कीजिएगा. मैंने लिखा है कि भाई नहीं होगा. छोड़ देंगे राजनीति अगर इतनी भी हमको नहीं समझ है तो.
जन सुराज पार्टी का चुनावी प्रदर्शन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी ने 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन चुनाव परिणामों ने पार्टी को निराश किया. कुल 238 प्रत्याशियों में से 116 तीसरे स्थान पर रहे, जबकि 122 उम्मीदवारों को तीसरे से भी नीचे स्थान मिला. जन सुराज की यह हार प्रशांत किशोर के लिए एक बड़ा झटका है.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में NDA की सुनामी, पावर स्टार पवन सिंह की आई पहली प्रतिक्रिया; जानें क्या कहा