Poco M7 Plus से Oppo K13 तक... अगले हफ्ते आ रहे हैं ये 3 धांसू स्मार्टफोन, जानें इनकी खासियत

    अगर आप नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अगले हफ्ते टेक जगत में दो बड़ी लॉन्चिंग होने जा रही हैं. Poco M7 Plus 5G और Oppo K13 Series को ऑफिशियल तौर पर पेश किया जाएगा.

    Poco M7 Plus 5G Oppo K13 Series and one more smartphone set to launch next week
    Image Source: Social Media

    अगर आप नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. अगले हफ्ते टेक जगत में दो बड़ी लॉन्चिंग होने जा रही हैं. Poco M7 Plus 5G और Oppo K13 Series को ऑफिशियल तौर पर पेश किया जाएगा. ये दोनों फोन अपने दमदार फीचर्स और आकर्षक कीमत के साथ मार्केट में तहलका मचाने को तैयार हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट, खासियतें और कीमत के बारे में.

    Poco M7 Plus 5G

    Poco M7 Plus 5G को 13 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा. इसे लॉन्च के बाद Flipkart पर खरीदा जा सकेगा. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की विशाल बैटरी है, जो लंबे समय तक बिना चार्ज के चलती है. इतना ही नहीं, यह बैटरी सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी की मदद से बेहद स्लिम डिजाइन में फिट की गई है, जिससे फोन इस कैटेगरी का सबसे पतला स्मार्टफोन बन गया है. फोन में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलेगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी उपलब्ध है.

    Poco M7 Plus 5G की कीमत

    Flipkart पर इस फोन के लिए पहले से ही पेज लाइव कर दिया गया है, जहां कंपनी ने संकेत दिया है कि इसे 15,000 रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा. यह इसे बजट स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है.

    Oppo K13 Series

    Oppo K13 Series की लॉन्चिंग 11 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे होने वाली है. इस सीरीज में Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro मॉडल शामिल हो सकते हैं. खासियतों में इस फोन में एक्टिव कूलिंग फैन, Snapdragon 8S Gen 4 प्रोसेसर, 7000mAh की दमदार बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसी ताकतवर खूबियां शामिल हैं. साथ ही, इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर कैमरा सिस्टम और AI एडिटर 2.0 भी दिया गया है, जो फोटोग्राफी का नया अनुभव देगा.

    खरीदारी के लिए तैयार हो जाइए

    इन दोनों स्मार्टफोन्स का लॉन्च टेक प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन मौका है अपने पुराने फोन को अपग्रेड करने का. Poco M7 Plus 5G और Oppo K13 Series जल्द ही फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे. अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अच्छा कैमरा, लंबी बैटरी और तेज़ परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो ये दोनों स्मार्टफोन्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होंगे.

    ये भी पढ़ें: आपकी बातों को कोई और तो नहीं सुन रहा? इस सीक्रेट कोड से तुरंत चेक करें कॉल फॉरवर्डिंग डिटेल्स