“आप देश से दूर, लेकिन दिलों के करीब!”, PM मोदी की ISS पर शुभांशु शुक्ला से बातचीत

    PM Modis conversation with Shubhanshu Shukla on ISS

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से वीडियो कॉल के माध्यम से संवाद किया. शुभांशु हाल ही में एक्सियम मिशन 4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचे हैं और 41 वर्षों में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

    प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा साझा किए गए वीडियो में यह 18 मिनट की बातचीत हर्ष और गर्व से भरी नजर आई. दोनों ने अंतरिक्ष के अनुभवों, विज्ञान, भारतीय संस्कृति और व्यक्तिगत भावनाओं को लेकर अनेक विषयों पर चर्चा की.