भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां जोरों पर हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से समिट को नई ऊर्जा मिलेगी, और इससे राज्य में निवेश आकर्षित होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले छह महीनों में राज्य में निवेश के अनुकूल माहौल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
पीएम मोदी की बागेश्वर धाम यात्रा
रविवार (23 फरवरी) को प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने कैंसर उपचार केंद्र की आधारशिला रखी. इस अवसर पर बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री ने बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा और विज्ञान अनुसंधान संस्थान के भूमिपूजन के बारे में जानकारी दी. यह संस्थान 10 एकड़ भूमि पर बनेगा, और पहले चरण में इसमें 100 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी.
भोपाल पहुंचे पीएम मोदी
बागेश्वर धाम की यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचे. यहां उनका स्वागत राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया. प्रधानमंत्री मोदी आज रात भोपाल में ही रुकेंगे और कल (24 फरवरी) को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. इस समिट के लिए पिछले कुछ महीनों से राज्य सरकार द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही थीं, और मुख्यमंत्री यादव ने व्यक्तिगत रूप से इस आयोजन के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया.
देश-विदेश से निवेशकों का समागम
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 24 और 25 फरवरी को आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न हिस्सों में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजित किए हैं, और प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में भी निवेशकों से संवाद किया है.
सीएम का विदेश दौरा और निवेश प्रयास
इसके अलावा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदेशों का भी दौरा किया था, जहां उन्होंने प्रमुख औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और राज्य में निवेश के लिए उन्हें आमंत्रित किया. समिट से पहले आयोजित किए गए रीजनल कॉन्क्लेव्स में अब तक चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं, और इससे तीन लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है.
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए 30,000 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, और 18,000 से अधिक लोगों की भागीदारी की पुष्टि हो चुकी है. इस समिट के माध्यम से राज्य में निवेश की नई संभावनाएं उत्पन्न होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में अस्पताल में फायरिंग, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर, कई लोग घायल