PM Modi Assam Visit: देश को आत्मनिर्भर और विकासशील बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बड़े कदम उठाने जा रहे हैं. इस बार उनका दौरा असम, पश्चिम बंगाल और बिहार तक फैला है, जहां वे करीब 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे की शुरुआत असम से करेंगे, जहां वे 18,530 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज जैसी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
इसके अलावा, वह नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) में असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे, जिससे राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी.
कोलकाता में सेना के साथ रणनीतिक संवाद
इसके बाद प्रधानमंत्री 15 सितंबर को कोलकाता पहुंचेंगे, जहां वे संयुक्त कमांडर्स कांफ्रेंस-2025 का उद्घाटन करेंगे. यह सम्मेलन हर दो साल में एक बार आयोजित होता है और देश की रक्षा रणनीतियों पर विचार-विमर्श का मंच होता है. इसमें तीनों सेनाओं के शीर्ष कमांडर भाग लेंगे.
बिहार में मखाना से लेकर मेची तक
प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा इस बार भी खास रहेगा. पूर्णिया में वे हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और साथ ही 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे.
इस दौरान वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ भी करेंगे, जो इस क्षेत्र के किसानों और उद्यमियों के लिए एक नया युग लेकर आएगा. इससे मखाना उत्पादन, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और वैश्विक ब्रांडिंग को बढ़ावा मिलेगा.
ऊर्जा और सिंचाई परियोजनाओं में नया अध्याय
बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती क्षेत्र में पीएम मोदी 25,000 करोड़ रुपये की लागत वाली ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे. यह बिहार में अब तक का सबसे बड़ा निजी निवेश होगा. इसके अलावा, 2680 करोड़ रुपये की कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी जोड़ परियोजना का भी शिलान्यास होगा.
रेल और आवास योजनाओं से जुड़े कई तोहफे
प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान रेलवे कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 35,000 लाभार्थियों और शहरी योजना के तहत 5,920 लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 14 September 2025: स्वास्थ्य में होगा सुधार, आर्थिक तंगी से होगा सामना; पढ़ें मेष से मीन का हाल