प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर ओमान पहुंच गए हैं. मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका स्वागत ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने किया. इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया.
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ओमान में रह रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे.