देशभर में सोमवार से जीएसटी की नई दरें लागू होने वाली हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पीएम मोदी शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में ये माना जा रहा है कि इस संबोधन में प्रधानमंत्री कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं.
पीएम ने अपने गुजरात दौरे के दौरान ही बताया था कि देश का असली दुश्मन और कोई नहीं है. हमारा असली दुश्मन दूसरे देशों पर निर्भरता है. हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि इस संबोधन में ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ और H1 वीजा शुल्क फैसले पर भी पीएम का बड़ा बयान सामने आ सकता है.
जनता को मिलेगी राहत
कल यानी 22 सितंबर से देशभर में जीएसटी की नई दरें लागू होने वाली है. इन नई दरों पर पीएम मोदी बात कर सकते हैं. ऐसी कई अटकलें लगाई जा रही है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में इन नई दरों पर भी बात कर सकते हैं. जिससे जनता को काफी राहत मिलने वाली है.
क्या टैरिफ पर होगी बात?
भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में खट्टास दिखाई दे रही है. इसके पीछे का कारण ट्रंप का टैरिफ है. दरअसल रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इसके बाद एक दिन पहले ही उन्होंने H1-B वीजा को लेकर भी अपना फैसला सुनाया और शुल्क बढ़ाने की बात कही थी.
जानकारी के मुताबिक एच 1 बी वीजा की फीस बढ़ाकर एक लाख डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपये कर दिया है. यही बढ़ी कीमत को एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. इसके पीछे का भी कारण साफ है क्योंकि अमेरिका में इस वीजा का लाभ पाने वाले सबसे अधिक भारतीय ही हैं. ट्रंप के इस फैसले से कोहराम मचा हुआ है. लेकिन, इसकी संभावना बहुत कम है कि पीएम मोदी इस संवेदनशील मसले पर पब्लिक के बीच कोई बात करेंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सेना का शौर्य प्रदर्शन, गरजे टैंक और आर्टिलरी गन; जानिए क्या है 'अमोघ फ्यूरी'